स्वच्छता ही सेवा कैंपेन के अंतर्गत जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के एनएसएस एवं एनसीसी इकाइयों के अगुवाई में दिनांक 27.9.2024 को विश्वविद्यालय में कार्यरत सफाई मित्रों एवं अन्य कर्मचारियों के लिए निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया ।
साथ ही महिला चिकित्सक द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ एनीमिया से ग्रसित कर्मचारियों को आयरन की गोलियां मुफ्त दी गई। स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन शोभा सहाय ट्रस्ट के सहयोग से हुआ। मेडिकल टीम में -नजमुल हसन, डॉक्टर लिपिका , डॉ विजय ,मोहम्मद इमरान, संजय, आनंद कुमार ,करण कुमार, फहीम काजमी थे ।
इसके पश्चात छात्राओं द्वारा पोस्टर एवं स्लोगन की सहायता से रैली निकाल कर "रहडी एवं खोमचे" वालों में भोजन स्वच्छता संबंधी जागरूकता फैलाई गई।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ ग्लोरिया पूर्ति, एनएसएस ऑफिसर डॉ डी पुष्पलता, डॉ सुनीता कुमारी, डॉ छगनलाल अग्रवाल, एनसीसी ऑफिसर मिस प्रीति, डॉ प्रणिता कुमारी,डॉ जया घोष, श्वेता पटेल, निशा मांझी एवं छात्राओं में आयुषी, प्राची ,नाजिया ,किरण अग्रवाल आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
"Jamshedpur Women's University Organizes Free Health Camp and Hygiene Awareness Rally Under 'Swachhta Hi Seva' Campaign"
Under the "Swachhta Hi Seva" campaign, a free eye check-up camp was organized for sanitation workers and other staff members at Jamshedpur Women's University on 27th September 2024, led by the NSS and NCC units of the university.
Following the health camp, students organized a rally using posters and slogans to raise awareness about food hygiene among street vendors and hawkers. The program was successfully coordinated by NSS Coordinator Dr. Gloria Purti, NSS Officers Dr. D. Pushpalata, Dr. Sunita Kumari, Dr. Chhaganlal Agrawal, NCC Officer Ms. Preeti, Dr. Pranita Kumari, Dr. Jaya Ghosh, Shweta Patel, Nisha Manjhi, and students including Ayushi, Prachi, Nazia, Kiran Agrawal, and others, who played a key role in the event's success.