Advertisement

Advertisement

This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

Thursday, September 26, 2024

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में NSS और NCC ने स्वच्छता अभियान में भाग लिया


जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में स्वच्छता ही सेवा कैंपेन के अंतर्गत 26/09/24 को विश्वविद्यालय कैंपस में सफाई अभियान का आयोजन किया गया।
 सफाई अभियान सफाई अभियान में NSS एवं NCC की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में NSS कोऑर्डिनेटर डॉ० ग्लोरिया पूर्ति प्रोग्राम ऑफिसर डॉ० डी. पुष्पलता एवं डॉ० सुनीता कुमारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।
Cleanliness Drive Held at Jamshedpur Women's University Campus

Jamshedpur Women's University organized a cleanliness drive on 26/09/24 under the "Swachhta Hi Seva" campaign. The drive was held within the university campus and saw active participation from NSS and NCC students.
The success of the program can be attributed to the tireless efforts of the NSS coordinator, Dr. Gloria Purti, Program Officer, Dr. D. Pushplata, and Dr. Sunita Kumar, who played vital roles in organizing and executing the cleanliness drive.

झारखंड पुलिस ने स्पष्ट किया: चंपाई सोरेन की सुरक्षा में कोई कटौती नहीं

 झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन की सुरक्षा में कटौती करने की खबर चलने के बाद झारखंड पुलिस ने अपना बयान जारी किया है.
 झारखंड पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि चंपाई सोरेन की सुरक्षा में 63 जवान और पांच वाहन प्रतिनियुक्त हैं. उनकी सुरक्षा में कोई कटौती नहीं की गई है. जारी बयान में कहा गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री, सुरक्षा में उनके सुरक्षा श्रेणी के अनुरूप ही सुरक्षा उपलब्ध है. पूर्व सीएम चंपाई सोरेन “जेड प्लस” (एएसएल सहित) श्रेणी के लिए अनुमान्य थे. वर्तमान में सोरेन को जेड प्लस (एएसएल रहित) श्रेणी सुरक्षा प्राप्त है।
Jharkhand Police Headquarters Issues Statement, 63 Personnel and Five Vehicles Deployed for Champai Soren's Security

Jharkhand Police has issued a statement clarifying that there has been no reduction in the security of former Chief Minister Champai Soren. 63 personnel and five vehicles are deployed for his security, which is as per his security category.
Former CM Champai Soren was earlier entitled to "Z Plus" (with ACL) category security, but currently, he has "Z Plus" (without ACL) category security.


झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी की जिला व प्रमंडलीय विस्तार योजना पर चर्चा

जिला व प्रमंडलीय कमेटी विस्तार हेतु चक्रधरपुर वन विश्रामगार में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा की आज 25/ 09/ 2024 को विशेष बैठक हुई। जिसमें जिले के काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
 इस कार्यक्रम में विभिन्न पदों पर लोगों ने अपना-अपना आवेदन जमा किया। बैठक में झारखंड आंदोलनकारी , आंदोलनकारी चिन्हितीकरण के सदस्य दिनेश महतो को जिला उपाध्यक्ष का भार मिला, जिला अध्यक्ष करन महतो ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया, महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष के रूप में ममता महतो को जिला महिला मोर्चा के उपाध्यक्ष आसा रुंडा ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया, कोकिल महतो को प्रेमचंद मुंडारी जिला उपाध्यक्ष ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया, जाबिर अली को जिला संगठन सचिव दुर्योधन महतो ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। 
आज की बैठक में दिन भर अत्यधिक वर्षा होने के कारण कार्यक्रम अगला कार्यक्रम दिवस में जिला संगठन विस्तार के साथ-साथ प्रखंड कमेटी एवं पंचायत कमेटी का गठन होगी। बैठक में पार्टी के कार्यकर्ता समर्थक, आंदोलनकारी काफी संख्या में मौजूद थे, बंदगांव जिला परिषद व सक्रिय सदस्य बसंती पूर्ति ,संतोष महतो, रमेश चंद्र महतो, मुकुंद महतो, गणेश महतो, अजय कुमार महतो, यथार्थ शंकर महतो ,मोहम्मद सरफुद्दीन अंसारी, अमित महतो, सजल पूर्ति, आलोक कुमार प्रमाणिक, रविंद्र नाथ महतो, जाबिर अली, नियारन केरकेट्टा व पार्टी के कार्यकर्ता काफी संख्या में मौजूद थे।

Jharkhand Loktantrik Krantikari Morcha Party Concludes District and Divisional Expansion Meeting

On September 25, 2024, the Jharkhand Loktatrik Krantikari Morcha held a special meeting at Chakradharpur Van Vishramgar for district and divisional committee expansion. Many people from the district attended. Various individuals submitted applications for different positions.
Dinesh Mahato was appointed district vice-president, welcomed by District President Karan Mahato with a floral garland. Mamta Mahato was appointed district Mahila Morcha president, welcomed by Deputy President Asa Runda. Kokil Mahato, Premchand Mundari, and Jabir Ali received similar honors.
Due to heavy rainfall, the program was postponed to the next day, focusing on district organization expansion, block committee, and panchayat committee formation.
Attendees included party workers, supporters, and activists, such as Basanti Purti, Santosh Mahato, Ramesh Chandra Mahato, Mukund Mahato, Ganesh Mahato, Ajay Kumar Mahato, Yatharth Shankar Mahato, Mohammad Sarfuddin Ansari, Amit Mahato, Sajal Purti, Alok Kumar Pramanik, Ravindra Nath Mahato, Jabir Ali, Niyaran Kerketta, and many others.

जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए मंत्री दीपक बिरुवा ने की अपील

चाईबासा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सदर व झींकपानी प्रखंड के झामुमो नेता व कार्यकर्ता चुनावी मोड पर नजर आए। सदर व झींकपानी प्रखंड में पंचायत स्तरीय बैठक प्रारंभ हो गई। बुधवार को सदर के लुपुंगुटु, नरसंडा एवं टोंटो पंचायत एवं झींकपानी प्रखंड के चोया में पंचायत स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। इसमें मंत्री श्री दीपक बिरुवा भी शामिल होकर कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया। 
उन्होंने क्षेत्र की विभिन्न जनसमस्याओं पर चर्चा करते हुए उनकी जानकारी ली। वहीं मंत्री जी ने जनता की समस्याओं को जनता के साथ जुड़ कर जनसमस्याओं को दूर कराने का मंत्र दिए। मंत्री जी ने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से क्षेत्र की समस्याओ से अवगत हुए। बैठक में मंत्री जी ने हेमंत सोरेन की सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना, अबुआ आवास योजना समेत अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का निर्देश दिए। सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को दिलाने का आह्वान किया। इस अभियान में महिलाओं की भी भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि समाज व गांव का विकास होगा, तो देश का विकास होगा।

 इसलिए झामुमो की हेमंत सरकार ने महिलाओं की सशक्तिकरण को लेकर सर्वजनन पेंशन समेत कई योजनाएं धरातल पर उतारी है। अब 18 वर्ष की उम्र से ही युवतियों को भी प्रोत्साहन राशि मिलना शुरू हो जाएगी। जबकि हेमंत सोरेन सरकार ने पहले ही 21 से 49 एवं 50 साल से ही महिलाओं को पेंशन से जोड़ने का काम कर चुकी है। झारखंड सरकार द्वारा प्रत्येक कंस्यूमर को 200 यूनिट बिजली मुफ्त दे रही है।
मंत्री जी ने यह भी कहा कि जनसमस्याओं के समाधान के लिए जनता के लिए लड़ना होगा। 
इससे पार्टी का जनाधार मजबूत होगा और जनता के बीच अच्छी पहचान बनेगी। चूंकि भाजपा के लोग गलत प्रचार कर यहां के जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे ठगबाजों से सजग और सतर्क रहने की बात कही। इस दौरान दर्जनों लोगों ने झामुमो का दामन थामा। जिन्हें माला पहना कर स्वागत किया गया।
सदर में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सतीश सुंडी, सुमी पूर्ति, राजू सुंडी, झींकपानी में झींकपानी झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सोंगा बुड़ीउली, प्रखंड प्रमुख प्रदीप तामसोय, सुशील बुड़ीउली, विनोद गोप, मेघनाथ गोप, सुंदर गोप, अखिलेश कुम्हार समेत अन्य उपस्थित थे।

Minister Deepak Birua Urges Public to Join Hands to Solve People's Problems

Chaibasa Assembly Constituency: Jharkhand Mukti Morcha (JMM) Leaders and Workers Gear Up for Elections JMM leaders and workers in Chaibasa assembly constituency, covering Sadar and Jhinkpani blocks, have begun holding panchayat-level meetings to prepare for upcoming elections. On Wednesday, meetings were held in Lupungutu, Narsanda, and Tonto panchayats in Sadar block, and Choya in Jhinkpani block. Minister Deepak Birua attended these meetings, boosting the morale of workers and discussing local issues.

Minister Birua directed party officials and workers to inform the public about various welfare schemes launched by the Hemant Soren government, including the Chief Minister's Maiya Samman Yojana and Abua Awas Yojana. He emphasized the importance of ensuring maximum benefit to the people and encouraged women's participation.


Birua highlighted JMM's focus on women's empowerment, citing schemes like universal pension and incentives for young women. He also mentioned Jharkhand's free 200-unit electricity policy. Warning against BJP's misinformation campaigns, Birua urged workers to remain vigilant.

Several individuals joined JMM during the meetings, receiving a warm welcome with garlands. Prominent attendees included Sadar JMM Block President Satish Sundee, Sumi Purti, Raju Sundee, Jhinkpani JMM Block President Songa Budruili, Block Chief Pradeep Tamsöy, and others.