झारखंड विधानसभा चुनाव का भले ही अभी तक बिगुल ना बजा हो, लेकिन सियासी सरगर्मी काफी चढ़ी हुई है. हेमंत सोरेन को सत्ता से बाहर करने के लिए बीजेपी इन दिनों परिवर्तन संकल्प यात्रा निकाल रही है.
कल यानी बुधवार (25 सितंबर) को इसमें शामिल होने के लिए पार्टी के फायरब्रांड नेता और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ चतरा आ रहे हैं.उनके साथ असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व सरमा, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी और झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी मौजूद रहेंगे. सीएम योगी यहां एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे. सीएम योगी के कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. रैली के लिए भव्य पंडाल को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
Yogi Adityanath's Chatra Visit: Boost to BJP's Parivartan Sankalp Yatra
"Despite the Jharkhand Assembly election bugle not being sounded yet, political activity has intensified. The BJP is currently conducting a Parivartan Sankalp Yatra to oust Hemant Soren from power. Tomorrow, Wednesday (September 25), UP CM Yogi Adityanath will join the yatra in Chatra.
Assam CM Himanta Biswa Sarma, BJP MP Manoj Tiwari, and Jharkhand BJP President Babulal Marandi will also be present. CM Yogi will address a public rally, and all preparations for his program have been completed. A grand pandal is being finalized for the rally."