Advertisement

Advertisement

This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

Saturday, September 14, 2024

 "उदलखाम फुटबॉल टूर्नामेंट: खिलाड़ियों के लिए प्रदर्शन का मंच"

बड़ाआमदा पंचायत अंतर्गत उदालखाम में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खरसावां विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक जी के धर्म पत्नी समाज सेविका बसंती गागराई जी ने किया इस दौरान विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंह देव ने कहा कि राज में खिलाड़ियों को अवसर मिल रही है
 कि वह अपने प्रतिभा का प्रस्तुति दें खिलाड़ियों को राज सरकार सम्मान दे रही है राज सरकार फुटबॉल प्रतियोगिता के माध्यम हो या झारखंड खेलों के माध्यम से हो खिलाड़ियों को राज स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर में अपना प्रतिभा दिखाने के लिए मौका दे रही है इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित विशु्त्री के अध्यक्ष महोदय, विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंह देव शिक्षा एवं स्वास्थ्य, विधानसभा प्रतिनिधि अर्जुन गोप, प्रखंड सचिव सुरेश मोहंती, महिला मोर्चा की कोषाध्यक्ष रानी बानरा, साधु चरण सोए इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता को देखने के लिए हजारों की संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे
"Udalkham Football Tournament: Platform for Players to Shine"
"The three-day football tournament under Badamda Panchayat in Udalkham was inaugurated by the chief guest, Mrs. Basanti Gagarai, wife of MLA of Kharsawan Assembly Constituency, and social worker. On this occasion, MLA representative Anoop Singh Dev said that in the state, players are getting opportunities to showcase their talent. 
The state government is honoring players through football tournaments or Jharkhand sports. The state government is providing opportunities for players to showcase their talent at the state and national levels. The program was attended by special guests, including the President of Vishutri, MLA representative Anoop Singh Dev, Education and Health, MLA representative Arjun Gop, Block Secretary Suresh Mohanty, Treasurer of Women's Morcha Rani Banra, and Sadhu Charan Soi. Thousands of sports enthusiasts were present to watch this three-day tournament."


"खरसावां विधायक ने आदिवासी कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए भवन का उद्घाटन किया"

खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने सीनापीस गांव में जहिरा स्थल में चारदीवारी निर्माण कार्य का शिलान्यास व गितिलता गांव में आदिवासी कला एवं संस्कृतिक भवन का उद्घाटन नारियल फोड़कर व शिलापट्ट का अनावरण कर किया।
 उक्त दोनों योजनाओं का निर्माण कल्याण विभाग की ओर से किया गया है। इस दौरान विधायक दशरथ गागराई का ग्रामीणों ने गर्म जोशी के साथ स्वागत किया।
 वही विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि झारखंड के संस्कृति व परंपरा सबसे अलग है यहां के महान संस्कृति को जीवित रखने के लिए भवन का निर्माण कराया गया है उन्होंने कहा कि गांव के लोग यहां अपने कलाओं की और निखारेंगे। मौके पर 20 सूत्री अध्यक्ष अजय सामड, समाजसेवी बांसती गागराई, धनु मुखी, मंटू प्रधान, रानी बानरा, अभिमन्यु नायक, राजेश महतो, दिनेश प्रधान, दशरथ महतो, सुरेश मोहंती, चिंतामणी महतो समेत काफी संख्या में गांव के लोग ग्रामीण उपस्थित थे।
"Kharsawan MLA Unveils Boundary Wall and Tribal Art and Cultural Building to Preserve Tradition and Culture"


"Kharsawan MLA Dashrath Gagrai laid the foundation stone for the construction of a boundary wall at the Jehira site in Sinapisi village and inaugurated the Tribal Art and Cultural Building in Gitilita village by breaking a coconut and unveiling a plaque.
 Both projects have been constructed by the Welfare Department. During the event, MLA Dashrath Gagrai was warmly welcomed by the villagers. Gagrai said that Jharkhand's culture and tradition are unique and the building has been constructed to keep this great culture alive. 
He added that the villagers will further hone their skills here. Present on the occasion were 20-point chairman Ajay Samad, social worker Bansati Gagrai, Dhanu Mukhi, Mantu Pradhan, Rani Banra, Abhimanyu Nayak, Rajesh Mahato, Dinesh Pradhan, Dashrath Mahato, Suresh Mohanty, Chintamani Mahato, and a large number of villagers."

"नगर पंचायत ने की कार्रवाई: पूर्व उपाध्यक्ष की चेतावनी के बाद श्मशान घाट की सफाई शुरू"

नपं पूर्व उपाध्यक्ष द्वारा होल्डिंग टैक्स बंद करने की चेतावनी से घबराये नपं ने युद्ध स्तर पर श्मशान घाट की सफाई शुरू की उपाध्यक्ष ने प्रशासक का आभार जताया 

सरायकेला: नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी की पहल पर अखड़ा श्मशान घाट में फैले गंदगी के साफ- सफाई का काम शनिवार सुबह से ही युद्ध स्तर पर शुरू हो चुका है. आपको बता दें कि शुक्रवार को नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने प्रशासक से मुलाकात कर अविलंब श्मशान घाट को गंदगी से मुक्त कराने की मांग की थी. 

उन्होंने चेतावनी दिया था कि यदि श्मशान घाट की सफाई नहीं की जाती है तो नगरवासी होल्डिंग टैक्स का विरोध करेंगे. हालांकि प्रशासक दीपक कुमार ने उन्हें भरोसा दिलाया था कि एजेंसी से श्मशान घाट के आसपास साफ- सफाई कराया जाएगा. 24 घंटे के भीतर ही नगर पंचायत प्रशासन एक्शन में आया और शनिवार सुबह से ही साफ- सफाई का काम शुरू हो चुका है. श्री चौधरी ने नगर पंचायत के प्रति आभार जताया. साथ ही चेतावनी दिया कि यदि श्मशान घाट के आसपास दुबारा गंदगी फैलती है तो नगरवासी आंदोलन को बाध्य हो जाएंगे.

"Nagar Panchayat Swings into Action: Crematorium Cleaning Begins After Former VP's Warning"

Former Vice-Chairman's Warning to Stop Holding Tax Prompts Nagar Panchayat to Launch Massive Cleaning Drive at Crematorium


Sariekela: Following the initiative of former Vice-Chairman of Nagar Panchayat, Manoj Kumar Choudhary, a massive cleaning drive has been launched at the Akhra Crematorium, which was littered with garbage. On Friday, Choudhary had met with the Administrator and demanded that the crematorium be cleaned immediately, warning that if the cleaning was not done, the residents would oppose the holding tax. The Administrator, Deepak Kumar, had assured him that the agency would be tasked with cleaning the area around the crematorium.


 Within 24 hours, the Nagar Panchayat administration swung into action, and the cleaning work began on Saturday morning. Choudhary expressed gratitude towards the Nagar Panchayat and warned that if the area around the crematorium became dirty again, the residents would be forced to launch a protest.



"जमशेदपुर प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारी में: यातायात प्रतिबंध, सुरक्षा उपाय और पार्किंग विवरण"

दिनांक-15.09.2024 को माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार, महोदय का कार्यकम बिष्टुपुर एवं रेलवे स्टेशन में प्रस्तावित है। तदनुसार सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए परसुडीह गोलपहाडी मोड से लेकर रेलवे स्टेशन बिष्टुपुर होते हुए सोनारी एयरपोर्ट तक के क्षेत्र को सभी प्रकार के व्यवसायिक वाहनों ऑटो रिक्शा/बस सहित दिनांक-15.09.2024 को प्रातः 05:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक के लिए गमनागमन को प्रतिबंधित किया जाता है। 
आवश्यक सेवा एवं अन्य जरूरी परिचालन प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी के नियंत्रण में ही किया जा सकेगा। मानगो की ओर से जिन लोगों को सरायकेला, पोटका, चाईबासा इत्यादि क्षेत्र की ओर जाना चाहेंगे वे मेरिन ड्राईव होते हुए आदित्यपुर गम्हरिया के रास्ते जा सकते है। उसी प्रकार पोटका हाता एवं उडीसा की ओर से जिन लोगों को मानगो बस स्टैण्ड आना होगा
वे भी सरायकेला काड्रा गम्हरिया मेरिन ड्राईव होते हुए मानगो बस स्टैण्ड आ सकते हैं। गोपाल मैदान कार्यक्रम में भाग लेने वाले लोगों के लिए कार्यक्रम स्थल से 500 मी० पहले विभिन्न जगहों पर यथा-जुबली पार्क गेट नं0-1, राजेन्द्र विद्यालय, आरमरी ग्राउण्ड, कॉपरेटिव कॉलेज, किनन स्टेडियम के सामने, रविन्द्र भवन, महिला कॉलेज विष्टुपुर, आमबागन मैदान, कबिरिया स्कूल ग्राउण्ड, ठक्कर बाबा ग्राउण्ड, बेलिबोधनवाला घाट, कांतिलाल अस्पताल के पीछे गली. टाटा जे०एम०डी० पार्किंग, पी०एम०मॉल के सामने सड़क का एक फलैक पार्किंग के लिए चिन्हित किये गये है। इसके अलावे बाजार समिति का प्रांगण भी चिन्हित किया गया है।

इसके अतिरिक्त दिनांक 15.09.2024 को उक्त कार्यक्रम में मद्देनजर प्रातः 06:00 बजे से रात्री 11:00 बजे तक शहर में सभी प्रकार के मालवाहक वाहन (ट्रक/टेलर/डम्फर) का प्रवेश निषेद्ध (नो इट्री) रहेगा।

पुनः दिनांक-16.09.2024 को ईदमिलादुन्नबी को देखते हुए प्रातः प्रातः 06:00 बजे से रात्री 11:00 बजे तक शहर में सभी प्रकार के मालवाहक वाहन (ट्रक/टेलर/डम्फर) का प्रवेश निषेद्ध (नो इंट्री) रहेगा।