Advertisement

Advertisement

This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

Wednesday, August 28, 2024

एसएसपी के नेतृत्व में मासिक अपराध गोष्टी का आयोजन, अपराध के रोकथाम व महिला सुरक्षा को लेकर पुख्ता कर्रवाई का निर्देश


धनबाद : मैथन स्थित डीवीसी चेयरमैन गेस्ट हाऊस में वरीय पुलिस अधीक्षक ह्रदीप पी जनार्दनन महोदय के नेतृत्व में मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमे सभी वरीय पदाधिकारी समेत थाना प्रभारी व ओपी प्रभारी मौजूद थे l
गेस्ट हाऊस मे आयोजित बैठक के दौरान कई महत्पूर्ण विषयों पर चर्चा की गयी l बैठक के दौरान एसएसपी महोदय द्वारा पुलिस अधिकारियो को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि विभिन्न थानों में दर्ज़ लंबित मुक़दमों की जांच में तेजी लाई जाए और तय समय में चार्जशीट समर्पित की जाए l

इसके अतिरिक्त एसएसपी महोदय द्वारा दुष्कर्म, महिला व बाल उत्पीड़न एवं POCSO एक्ट के तहत दर्ज़ मामले को गंभीरता पूर्वक निर्धारित अवधि में जांच पूरी कर रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया गया l महिला सुरक्षा को लेकर सभी थानों को बेहद संवेदनशील रहने को कहा गया।

एसएसपी महोदय ने संगठित अपराध करने वाले अपराधियों व गैंग्स से जुड़े विभिन्न मामलों की विस्तारपूर्वक समीक्षा करते हुए सभी गैंगस्टर की गिरफ़्तारी सुनिश्चित करने हेतु कार्रवाई को तेज करने का निर्देश दिया l इसके साथ ही माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत वारंट व कुर्की के आदेश को यथाशीघ्र तमिल करने को कहा l

महोदय ने बैठक में अधिकारियों को कानून व्यवस्था को पुख्ता और प्रभावी बनाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने थानों में पेंडेंसी कम करने, भगोड़े अपराधियों की धरपकड़ तेज करने सहित मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।

महोदय ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अभियान चलाकर लॉटरी, जुआं, सट्टा, अवैध शराब व मादक पदार्थो की बिक्री के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने सहित यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के भी निर्देश दिए।

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एसएसपी महोदय ने बैठक में मौजूद सभी पदाधिकारियों को सघन जांच के दौरान अपराधियों की धरपकड़, अवैध हथियारों की धरपकड़, अवैध मादक पदार्थों के धंधेबाजों की धरपकड़ तेज करने के लिए विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करने की बात कही। महोदय ने सभी पदाधिकारीयों को नशे के कारोबार पर लगाम कसने को कहा साथ ही उन्होंने एनडीपीएस अधिनियम के प्रावधानों का अक्षरश: पालन करने का निर्देश भी दिया । 

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र महोदय ने सभी थाना प्रभारी को क्षेत्र के मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करने व चुनाव के मद्देनज़र विभिन्न गतिविधियों एवं असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखने को कहा l 

सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस की पाठशाला जागरूकता अभियान के तहत शिक्षा के प्रसार प्रचार करने, नए कानून के बारे में लोगों को जागरूक करने, साइबर अपराध के रोकथाम में सहयोग करने एवं डायन बिसाही व अन्धविश्वास को समाज से दूर करने पर जोर देने को कहा l उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसे की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया l

बैठक के दौरान साइबर अपराध के रोकथाम पर चर्चा करते हुए महोदय ने साइबर अपराध से जुड़े लंबित कांण्डो की समीक्षा की और जांच की प्रगति में तेजी लाने का निर्देश दिया l इसके अतिरिक्त एससी/एसटी एक्ट के तहत दर्ज मामले को संज्ञान में लेते हुए जल्द जांच पूरी कर रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश भी दिया गया l

बैठक में खनिज सम्पदा की तस्करी को रोकने को लेकर भी सख्त निर्देश दिए गए l उन्होंने जिले में किसी भी तरह के खनिज सम्पदा के अवैध खनन, परिवहन और भण्डारण के खिलाफ विशेष मुहिम के तहत कड़ी कार्रवाई का निर्देश जारी किया l

जिले में बढ़ते सड़क हादसों पर एसएसपी महोदय ने चिंता व्यक्त करते हुए इसके रोकथाम हेतु उचित कार्रवाई के साथ साथ निरंतर विशेष जांच अभियान चलाने को कहा l इसके अतिरिक्त सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस गश्त बढ़ाने को कहा गया ताकि चोरी व लूट जैसे वारदतों को पूरी तरह रोका जा सके l

Monthly Crime Review Meeting Led by SSP, Directed to Ensure Effective Measures for Crime Prevention and Women's Safety

Dhanbad : A monthly review meeting was held at the DVC Chairman's Guest House in Maithon under the leadership of Senior Superintendent of Police (SSP) Hrudeep P. Janardhanan, in which all senior officers, including station in-charges and OP in-charges, were present.

During the meeting held at the guest house, several important topics were discussed. The SSP directed police officers to expedite the investigation of pending cases registered at various police stations and submit the charge sheets within the stipulated time.

Additionally, the SSP instructed that cases registered under rape, women's and children's abuse, and the POCSO Act be taken seriously and investigated promptly, with reports to be submitted within the specified timeframe. All police stations were asked to remain highly sensitive regarding women's safety.

The SSP reviewed various cases related to organized crime, directing the police to intensify actions to ensure the arrest of all gangsters. He also instructed that warrants and seizure orders issued by the honorable court be executed promptly.

The SSP provided necessary guidelines to officers to strengthen and make the law enforcement system more effective. He emphasized reducing pendency in police stations, accelerating the apprehension of absconding criminals, and taking strict action against those involved in drug trafficking.

All station in-charges were directed to launch campaigns in their respective areas to take effective action against illegal lotteries, gambling, betting, the sale of illegal liquor, and narcotics. He also instructed strict action against vehicles violating traffic rules.

In view of the upcoming assembly elections, the SSP instructed all officers present in the meeting to intensify special campaigns for the arrest of criminals, seizure of illegal weapons, and crackdown on those involved in illegal narcotics trading. He asked all officers to curb the drug trade and strictly comply with the provisions of the NDPS Act.

Considering the upcoming assembly elections, the SSP directed all station in-charges to conduct physical verification of polling stations in their areas and keep a special watch on various activities and anti-social elements.

In the context of the Police School Awareness Campaign in remote rural areas, emphasis was placed on spreading education, raising awareness about new laws, helping prevent cybercrimes, and eradicating witchcraft and superstitions from society. He also directed effective action to prevent road accidents on national highways.

While discussing the prevention of cybercrimes, the SSP reviewed pending cybercrime cases and directed to expedite the investigation progress. Additionally, he took note of cases registered under the SC/ST Act and instructed that investigations be completed and reports submitted promptly.

Strict instructions were also given regarding the prevention of mineral smuggling. He ordered strict action under a special campaign against any illegal mining, transportation, and storage of mineral resources in the district.

Expressing concern over the increasing road accidents in the district, the SSP directed continuous special inspection campaigns and appropriate measures to prevent them. Furthermore, police patrolling was increased in all police station areas to completely prevent incidents of theft and robbery.

मंत्री दीपक बिरुवा ने झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत सम्मान राशि के हस्तांतरण कोल्हान प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण


*चाईबासा* : माननीय मुख्यमंत्री झारखंड सरकार का ''झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना'' के तहत सम्मान राशि के हस्तांतरण का कोल्हान प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत रापचा फुटबॉल मैदान में दिनांक 28 अगस्त को अपराह्न 12:00 से प्रस्तावित है।

 सफलता पूर्वक संचालन हेतु मंगलवार को माननीय मंत्री श्री दीपक बिरुवा ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान माननीय मंत्री श्री दीपक बिरुवा ने स्थानीय जिला प्रशासन के पदाधिकारियों समेत पार्टी के सांसद, विधायक व पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कई दिशा निर्देश दिए।
 मौके पर सांसद श्रीमती जोबा मांझी, मझगांव विधायक श्री निरल पूर्ति, चक्रधरपुर विधायक श्री सुखराम उरांव, खरसावां विधायक श्री दशरथ गागराई , पोटका विधायक श्री संजीव सरदार, घाटशिला विधायक श्री रामदास सोरेन, इचागढ़ विधायक श्रीमती सविता महतो समेत झामुमो के नेता व पदाधिकारी गण शामिल रहे।

*Minister Deepak Birua inspected the Kolhan division level program site for transfer of honorarium under Jharkhand Chief Minister Mainiya Samman Yojana* 

*Chaibasa* : The Kolhan division level program of the Honorable Chief Minister of Jharkhand Government for transfer of honorarium under "Jharkhand Chief Minister Mainiya Samman Yojana" is proposed to be organized at Rapcha Football Ground under Gamharia Block of Seraikela-Kharsawan District on 28th August at 12:00 PM. For successful conduct of the program, Honorable Minister Mr. Deepak Birua inspected the program site on Tuesday. 
During this, Honorable Minister Mr. Deepak Birua held a meeting with the officials of the local district administration, party MPs, MLAs and party officials and gave many guidelines.
 On this occasion, MP Mrs. Joba Manjhi, Majhgaon MLA Mr. Niral Purti, Chakradharpur MLA Mr. Sukhram Oraon, Kharsawan MLA Mr. Dashrath Gagrai, Potka MLA Mr. Sanjeev Sardar, Ghatsila MLA Mr. Ramdas Soren, Ichagarh MLA Mrs. Savita Mahato along with JMM leaders and officials were present.

सरायकेला के जगन्नाथपुर में जन्माष्टमी पर तीन दिवसीय श्री कृष्ण जन्मोत्सव का हुआ समापन


सरायकेला: सरायकेला प्रखंड के जगन्नाथपुर (महालिमोरूप) में क्षेत्रीय गौड़ समाज के तत्वावधान में आयोजित जन्माष्टमी पूजा सह श्रीकृष्ण जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ बुधवार को समापन हुआ।

जगन्नाथपुर के रांगाटांड स्थित श्री कृष्ण मंदिर में भगवान कृष्ण की विशेष पूजा व आरती के पश्चात प्रतिमाओं का स्थानीय जलाशय में विसर्जन किया गया। 
इस दौरान आसपास व दूर दराज के सैकड़ो भक्त भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना कर अपने परिवार व क्षेत्र के सुख शांति व समृद्धि की मंगलकामना की। पूजा समिति द्वारा देर रात भगवान कृष्ण व उनके बाल लीलाओं से संबंधित स्थापित प्रतिमाओं का स्थानीय जलाशय में नम आंखों से विसर्जित किया गया।
 इस दौरान भगवान कृष्ण के जयकारे, अगले बरस तू जल्दी आना प्रभु व आसछे बोछोर आवर होबेक के उद्घोष के साथ विसर्जन किया गया। 
जानकारी हो कि जगन्नाथपुर में क्षेत्रीय गौड़ समाज द्वारा सामुहिक रूप से पिछले 18 वर्षों से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूजा सह मेला का भव्य आयोजन किया जा रहा है जिसमें क्षेत्र के सभी जाति,धर्म व संप्रदाय के लोग उत्साह के साथ शामिल होते है। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के सफल आयोजन में क्षेत्रीय गौड़ समाज के अध्यक्ष नीलसेन प्रधान,सचिव नागेश्वर प्रधान,कोषाध्यक्ष राजेंद्र प्रधान,जगन्नाथ प्रधान,विष्णु प्रधान,उमाकान्त प्रधान,ओमप्रकाश प्रधान,यशवंत प्रधान,गोपीनाथ प्रधान,हेमसागर प्रधान,देवीदत्त प्रधान,मुकेश प्रधान व आशुतोष प्रधान समेत पूरे समाज का सराहनीय योगदान रहा।

Three-day Sri Krishna Janmotsav concluded on Janmashtami in Jagannathpur of Seraikela

Seraikela: Janmashtami Puja cum Sri Krishna Janmotsav organized under the aegis of the regional Gaud Samaj in Jagannathpur (Mahalimorup) of Seraikela block concluded on Wednesday with great joy.


 After special worship and aarti of Lord Krishna in the Sri Krishna temple located at Rangatand in Jagannathpur, the idols were immersed in the local reservoir. During this, hundreds of devotees from nearby and far flung areas worshiped Lord Shri Krishna and prayed for the happiness, peace and prosperity of their family and the region.
 The idols installed by the Puja committee related to Lord Krishna and his childhood pastimes were immersed in the local reservoir with moist eyes late at night.
 During this, the immersion was done with the chanting of Lord Krishna's praise, Prabhu, come early next year and the proclamation of Asache Bochhor Aaar Hobek.
 It should be known that for the last 18 years, the regional Gaud Samaj has been organizing a grand Sri Krishna Janmashtami Puja cum Fair in Jagannathpur, in which people of all castes, religions and sects of the region participate with enthusiasm. 
The entire society including the president of the regional Gaud Samaj, Neelsen Pradhan, secretary Nageshwar Pradhan, treasurer Rajendra Pradhan, Jagannath Pradhan, Vishnu Pradhan, Umakant Pradhan, Omprakash Pradhan, Yashwant Pradhan, Gopinath Pradhan, Hemsagar Pradhan, Devidutt Pradhan, Mukesh Pradhan and Ashutosh Pradhan had a commendable contribution in the successful organization of Sri KrishnaThree-day Sri Krishna Janmotsav concluded on Janmashtami in Jagannathpur of Seraikela