भारत में ऐसे कई कॉलेज है, जो हर साल UPSC टॉपर देने की लिस्ट में आगे है। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इसका सबसे बड़ा कारण कॉलेज का माहौल और फैकल्टी है। तो आईये जानते हैं इन कॉलेज के बारे में…
लेडी श्री राम कॉलेज: लेडी श्री राम कॉलेज UPSC टॉपर देने के लिये लिस्ट में टॉप पर है। IAS ऑफिसर टीना डाबी और उनकी बहन रिया डाबी ने यहीं से पढ़ाई की है। वहीं, मशहूर लेडी IPS आशना चौधरी, IAS अनन्या सिंह सहित कई टॉपर इस कॉलेज के स्टूडेंट थे।
सेंट स्टीफन्स कॉलेज: दिल्ली का सेंट स्टीफन्स कॉलेज भी UPSC टॉपर देने की लिस्ट में मशहूर है। यहां के भी कई स्टूडेंट्स UPSC परीक्षा में अच्छा रैंक हासिल कर चुके हैं।
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से ज्यादातर स्टूडेंट सिविल सर्विसेज में जाते हैं। इस यूनिवर्सिटी में कई IAS-PCS फैकल्टी के तौर पर आते हैं। यहां यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स को सिविल सर्विस के लिए स्पेशल कोर्स भी कराता है।
मिरांडा हाउस कॉलेज दिल्ली: दिल्ली का मिरांडा हाउस कॉलेज UPSC टॉपर देने के लिये लिस्ट में आगे है। इसे देश का बेहतर कॉलेज माना जाता है। NIRF कैलिस्टिंग में टॉप कॉलेज के लिस्ट में इसे पहला स्थान मिला था, वहीं यहां के कई स्टूडेंट UPSC में अच्छा रैंक हासिल कर चुके हैं।
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के भी स्टूडेंट कुछ अलग कर जाते हैं। यहां से पढ़ने वाली आदित्य उपाध्याय ने UPSC परीक्षा को क्रैक किया था और उन्हें IPS का पोस्ट मिला था।
These Five Colleges in India That Produce the Most IAS Officers
There are several colleges in India that consistently feature on the list of UPSC toppers every year. Media reports claim that the biggest reasons for this are the college environment and faculty. Let’s learn about these colleges:
Lady Shri Ram College: Lady Shri Ram College tops the list for producing UPSC toppers. IAS officer Tina Dabi and her sister Ria Dabi studied here. Prominent personalities like IPS officer Ashna Chaudhary and IAS officer Ananya Singh were also students of this college.
St. Stephen’s College: Delhi’s St. Stephen’s College is also famous for producing UPSC toppers. Many students from this college have secured high ranks in the UPSC exam.
Allahabad University: Most students from Allahabad University pursue civil services. The university hosts many IAS-PCS faculty members. Additionally, it offers special courses to prepare students for civil services.
Miranda House College, Delhi: Miranda House College in Delhi is prominent for producing UPSC toppers. It is considered one of the best colleges in the country. Ranked first in the NIRF listing of top colleges, many of its students have secured high ranks in UPSC.
Banaras Hindu University: Students from Banaras Hindu University often achieve remarkable success. Aditya Upadhyay, a student from this university, cracked the UPSC exam and secured an IPS post.
0 Comments:
Post a Comment