पंजाब में हुआ था डॉ. मनमोहन सिंह का जन्म
डॉ. मनमोहन सिंह का जन्म 26 सितंबर 1932 को अविभाजित भारत के पंजाब प्रांत में हुआ था. जिस गांव में उनका जन्म हुआ था उसका नाम गाह था. जब देश का बंटवारा हुआ तो मनमोहन सिंह का परिवार अमृतसर आकर बस गया. इसके बाद वो और उनका परिवार भारत में ही रहा.डॉ. 1948 में ईस्ट पंजाब यूनिवर्सिटी सोनल से मैट्रिक की परीक्षा पास की थी. इसके बाद उन्होंने 1950 में हिंदू कॉलेज अमृतसर (पंजाब यूनिवर्सिटी) से इंटर की परीक्षा पास की थी. हिंदू कॉलेज से ही उन्होंने 1952 में बीए किया. जबकि 1954 में होशियारपुर स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी कॉलेज से एमए की डिग्री ली. 1957 में उन्होंने ट्रीपोस (मास्टर्स) की डिग्री यूके के कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के सेंट जॉन्स कॉलेज से ली थी. 1962 में डॉ.मनमोहन सिंह ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से डी.फिल की डिग्री ली.
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें