रांची :उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने आज समाहरणालय स्थित प्रकोष्ठ में बैठक कर व्हाट्सएप नंबर में प्राप्त शिकायतों के संबंध में जानकारी ली। जिला प्रशासन द्वारा कल जारी किए गए व्हाट्सएप नंबर 9430328080 में 24 घंटे के अंदर ही 281 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। दर्ज की गई कुल 171 शिकायतों का निस्तारण तेजी से किया जा रहा है। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने व्हाट्सएप नंबर पर रांची जिला के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से भी शिकायतें प्राप्त करने हेतु प्रणाली विकसित करने का निर्देश दिया।
Ranchi: Deputy Commissioner Manjunath Bhajantri held a meeting at the Samaharnalay office to discuss the complaints received on the newly launched WhatsApp number. Within 24 hours of its launch, the number 9430328080 received 281 complaints. Out of these, 171 complaints are being addressed promptly.
0 Comments:
Post a Comment