बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सोनू सूद का नाम अब सबकी जुबां पर है। कोरोना महामारी में जरूरतमंद लोगों की सेवा कर ”हीरो” बने सोनू सूद ने मीडिया को एक दिलचस्प किस्सनाया और खुलासा किया कि उन्हें CM, डिप्टी CM का ऑफर मिला था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था। आजादी छिन जाने के डर से उन्होंने यह ऑफर ठुकरा दिया था।
को ऑफर किया गया था सीएम का पद
सोनू सूद ने कुछ समय पहले ह्यूमंस ऑफ मुंबई को दिये एक इंटरव्यू में यह खुलासा किया। उन्होंने कहा कि उन्हें CM, डिप्टी CM एवं राज्यसभा सांसद के पदों का ऑफर मिल चुका है। उन्होंने कहा कि ” मुझे मुख्यमंत्री का ऑफर मिला तब मैंने साफ मना कर दिया उसके बाद मुझे उपमुख्यमंत्री का प्रस्ताव दिया गया। उन लोगों ने मुझे राज्यसभा में भी एक सीट ऑफर किया था। लेकिन मैंने इन सारे ऑफर्स को मना कर दिया, क्योंकि मुझे डर था कि मैं अपनी स्वतंत्रता को खो दूंगा जिससे मैं लोगों की मदद करता हूं।
This Bollywood “Hero” Turned Down the CM Offer
The name of Bollywood’s famous actor Sonu Sood is now on everyone’s lips. Known as a "hero" for his service to the needy during the COVID-19 pandemic, Sonu Sood shared an interesting story with the media, revealing that he was offered the positions of CM and Deputy CM, which he turned down. He refused these offers out of fear of losing his freedom.
Offered the CM Position
In an interview with Humans of Bombay, Sonu Sood disclosed this. He stated that he had been offered the roles of CM, Deputy CM, and even a Rajya Sabha MP seat. He said, "When I was offered the position of Chief Minister, I clearly declined. Later, I was offered the Deputy CM role. They also offered me a seat in the Rajya Sabha. But I turned down all these offers because I feared losing the independence that allows me to help people."
0 Comments:
Post a Comment