बरेली में बीते 24 नवंबर को बदायूं के दातागंज से बरेली के फरीदपुर जाने वाले मार्ग पर मुड़ा गांव के पास एक अधूरे पुल के नीचे एक कार गिर गई थी, इसमें कार में सवार तीन लोगों की जान चली गई थी। गूगल मैप पर गलत रास्ता दिखाने की वजह से बरेली में ये बड़ा हादसा हुआ था। पुलिस ने मीडिया को बताया कि औरैया में रहनेवाले दिव्यांशु अपने तीन लोगों के साथ अपनी टाटा टैगोर कार से पीलीभीत जा रहे थे। सैटेलाइट से गूगल मैप के सहारे सभी लोकेशन देख आगे बढ़ रहे थे। कलापुर नहर के लिये बरकापुर तिराहा गांव के पास सड़क का कटान कर दिया है। इस वजह से कार नहर में पलट गई। कार में सवार तीन लोग बाल-बाल बच गये। कुछ लोगों का कहना था कि गूगल मैप से लोकेशन देखकर यात्रा करना काफी खतरनाक हो गया है।
A tragic incident occurred in Bareilly, Uttar Pradesh, where a car fell into the Kalapur canal due to incorrect directions provided by Google Maps. Fortunately, the three occupants of the car escaped with their lives.
The incident happened when the driver, Divyanshu, was traveling from Auraiya to Pilibhit with three others in a Tata Tiago car, relying on Google Maps for navigation. However, the maps led them astray, and the car plunged into the canal near Barkapur Tiraha village.
0 Comments:
Post a Comment