Advertisement

Advertisement

Monday, December 23, 2024

पतरातू डैम के पास से धरा गये गैंगस्टर के गुर्गे…

रांची---रामगढ़ के SP अजय कुमार को मिली एक गुप्त सूचना पर पतरातू डैम के पास दो शख्स अवैध पिस्टल के साथ धरा गये। एक पल्सर बाइक पर सवार ये दोनों किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। गिरफ्तार बदमाश का नाम साहिल सिंह एवं राहुल शर्मा बताया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर इन दोनों ने यह भी कबूल कर लिया कि बीते 10 दिसम्बर को पतरातू रेलवे क्रासिंग के पास रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण स्थल पर फायरिंग कर दहशत फैला दी थी। जेल में बंद गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव और शिव शर्मा के इशारे पर इस घटना को अंजाम दिया गया था। साहिल सिंह ढेलाटोली कोकर का और राहुल न्यू नगड़ा टोली लालपुर का रहनेवाला है। पल्सर बाइक (JH01BF-3991) को जब्त कर लिया गया। पतरातू के SDPO के नेतृत्व में रामगढ़ पुलिस को यह कामयाबी मिली।
"Gangster's Henchmen Arrested Near Patratu Dam"
Two individuals, Sahil Singh and Rahul Sharma, were arrested near Patratu Dam in possession of an illegal pistol. They were riding a Pulsar bike and were allegedly planning to carry out a major crime. During intense questioning, they confessed to being involved in a firing incident on December 10 at a railway overbridge construction site near Patratu railway crossing, which was done at the behest of jailed gangsters Aman Srivastava and Shiv Sharma. Sahil Singh is from Delatoli, Kokar, while Rahul Sharma is from New Nagaratoli, Lalpur. The Pulsar bike (JH01BF-3991) was seized by the police. This success was achieved by the Ramgarh police under the leadership of Patratu SDPO .

0 Comments:

Post a Comment