Advertisement

Advertisement

Friday, December 6, 2024

अशोका इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने कृषि महाविद्यालय का किया शैक्षणिक भ्रमण


खरसावां। अशोका इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने आमदा स्थित कृषि महाविद्यालय मैं शैक्षणिक भ्रमण किया। इस शैक्षणिक भ्रमण के लिए छात्रों में वाहनों को विद्यालय के निदेशक सत्यनारायण प्रधान द्वारा हरी झंडी दिखाई गई। इस शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को कृषि के प्रति रुचि जागृत करना एवं उद्यान विद्या की बुनियादी शिक्षा से अवगत कराना था। 
 विद्यालय की ओर से सौरभ दुबे अबरार कुरैशी और तनुश्री विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में छात्रों को भ्रमण में ले जाया गया। कृषि महाविद्यालय की ओर से छात्रों का सहर्ष स्वागत किया गया तथा प्राध्यापकों द्वारा छात्रों को उद्यान विद्या के गुर सिखाए गए वर्तमान समय में कृषि के महत्व एवं भविष्य में इसकी आवश्यकता के विषय छात्रों को बताया गया। कृषि महाविद्यालय की तरफ से मुख्य रूप से डॉ अदिती गुहा चौधरी, डॉ पूजा सिंह, डॉ अमित कुमार, डॉ अर्केंदू घोष, डॉ शेखर साहू और अंजलि मिंज उपस्थित रहे।
Ashoka International School Students Visit Krishi Mahavidyalaya for Educational
 Tour
Kharsawan: Students of Ashoka International School visited Krishi Mahavidyalaya in Amda for an educational tour. The tour was flagged off by the school's director, Satyanarayan Pradhan.The objective of the tour was to create interest among students about agriculture and to educate them about the basics of horticulture. The students were accompanied by teachers Saurabh Dubey, Abrar Qureshi, and Tanushree Vishwakarma.
The students were warmly welcomed by Krishi Mahavidyalaya and were taught about horticulture by the professors. The students were also informed about the importance of agriculture in the present time and its future prospects.The Krishi Mahavidyalaya team, including Dr. Aditi Guha Choudhury, Dr. Pooja Singh, Dr. Amit Kumar, Dr. Arkendu Ghosh, Dr. Shekhar Sahu, and Anjali Minj, were present during the visit.

Related Posts:

0 Comments:

Post a Comment