जमशेदपुर: झारखंड में साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह मौसम बदल गया है। जिसकी वजह से कई इलाकों में बारिश हो रही है।
जहां आज जमशेदपुर जिले में सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है। बारिश की वजह से ठंड में भी बढ़ोतरी हो गई है। सुबह से रिमझिम बारिश होने के कारण आम लोगों को खास परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार झारखंड के सभी जिलों में हल्की बारिश होगी और बारिश के बाद ठंड में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। इस हल्की बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है,और ठंड भी काफी बढ़ गई है।
Jamshedpur: Cyclonic Circulation Changes Weather in Jharkhand, Rainfall Expected in All Districts The weather in Jharkhand has changed due to cyclonic circulation, resulting in rainfall in several areas. Jamshedpur district has been experiencing continuous rainfall since morning, leading to a rise in cold temperatures. The rain has caused difficulties for the general public, and the Meteorological Department has predicted light rainfall in all districts of Jharkhand, followed by an increase in cold temperatures. This light rainfall has disrupted daily life and led to a significant rise in cold temperatures.
0 Comments:
Post a Comment