कोडरमा-----जहां-तहां से बाइक चोरी कर उसे औने-पौने दाम में बेच देने में एक्टिव चोर गिरोह का खुलासा कोडरमा पुलिस ने किया है। बाइक चोरी की बढ़ती घटना से चिंतित पुलिस कप्तान ने झुमरी तिलैया के थानेदार विनय कुमार की देखरेख में एक स्पेशल टीम बनाई। गठित टीम टेक्निकल सेल की मदद से तीन बाइक चोरों को अरेस्ट कर लिया। इनके पास से चोरी की एक अपाची बाइक मिली। वहीं, बाइक चोरी की कई वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल कर ली। अब पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। पकड़े गये चोरों के नाम विक्रम कुमार, चंदन कुमार उर्फ भीम एवं रॉकी राम बताये गये। इसमें विक्रम और चंदन गया का रहनेवाला है, वहीं रॉकी नालंदा का रहनेवाला है।
The Kodarma police have busted an active bike theft gang that used to steal bikes from various places and sell them at cheap prices.Concerned over the increasing incidents of bike theft, the police captain formed a special team under the supervision of Jhumri Tilaiya's station in-charge, Vinay Kumar.
The team, with the help of the technical cell, arrested three bike thieves and recovered a stolen Apache bike from their possession.The accused confessed to their involvement in several bike theft incidents.The arrested thieves have been identified as Vikram Kumar, Chandan Kumar alias Bhim, and Rocky Ram, residents of Gaya and Nalanda districts, respectively.
0 Comments:
Post a Comment