Advertisement

Advertisement

Monday, December 9, 2024

"झारखंड में चक्रवाती परिसंचरण से भारी बारिश, ठंड का प्रकोप बढ़ा"

सर्दी का मौसम आते ही लोगों को काफी परेशानी होने लगती है। वहीं शीतलहरी हवाओं से ठंड और भी बढ़ गई थी। लेकिन आज झारखंड में साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह मौसम और भी बदल गया है। जिसकी वजह से कई इलाकों में बारिश हो रही है। वहीं आज जामताड़ा,मिहिजाम,नाला,नारायणपुर समेत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सुबह से बूंदा बांदी से शुरू हुई,और फिर बारिश ने झमाझम रूप लेकर बरसने लगी है। बारिश की वजह से ठंड में भी बढ़ोतरी हो गई है। सुबह से बारिश होने के कारण तापमान में गिरावट आई है। जिससे आम लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बारिश के बाद ठंड में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। इस बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है,और ठंड भी काफी बढ़ गई है। शहरी क्षेत्रों से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों में ठंड का प्रकोप के साथ-साथ धुंध का भी असर है। बारिश और ठंड की वजह से लोग घरों में दुबके रहे। वहीं अचानक बढ़ी सर्दी से सावधान रहने की सलाह देते हुए सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर दुर्गेश झा ने बताया कि जिस प्रकार से अचानक बारिश हुई है,इससे ठंड का प्रकोप बढ़ रही है। आने-वाले दिनों में मौसम और भी जल्दी बदलने वाला है और ठंड बढ़ेगी। इसमें सभी लोगों को सतर्कता बरतने की जरूरत है,छोटे बच्चों को विशेष ध्यान देने के आवश्यकता है। धूल मिट्टी से बचने का प्रयास करें। गर्म कपड़ों के साथ गर्म खाना,गर्म पानी का उपयोग करनी चाहिए।
 "Cyclonic Circulation Brings Heavy Rain and Intensifies Cold Wave in Jharkhand"
As the winter season arrives, people face considerable difficulties. The cold has intensified further due to icy winds. However, today, due to a cyclonic circulation, the weather in Jharkhand has changed even more. This has caused rain in several areas. In regions like Jamtara, Mihijam, Nala, and Narayanpur, light drizzle began in the morning, which later turned into heavy rainfall.
Due to the rain, the cold has increased significantly. The continuous rain since morning has led to a drop in temperature, causing considerable inconvenience to the general public. According to the Meteorological Department, the cold is expected to intensify after the rain. This rain has disrupted daily life, and the cold has grown more severe.

Rural areas, in particular, are witnessing harsher cold conditions along with fog compared to urban areas. Due to the rain and cold, people have largely stayed indoors. Advising caution in the wake of the sudden increase in cold, Dr. Durgesh Jha, a physician at the Sadar Hospital, stated that the unexpected rain has exacerbated the cold wave. The weather is likely to change rapidly in the coming days, with the cold intensifying further.
Everyone is advised to remain vigilant, and special care should be taken of young children. Efforts should be made to avoid dust and dirt, and warm clothing, warm food, and hot water should be used.


0 Comments:

Post a Comment