कदमा में निजी स्कूलों के आसपास चला अभियान, जब्त किए गए तंबाकू, गुटखा, सिगरेट, लगाया गया जुर्माना ।
जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम के नेतृत्व में तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर रोक के लिए चलाया गया जांच अभियान।
जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार शहर के निजी स्कूलों के 100 गज के दायरे में तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर रोक के लिए जांच अभियान चलाया जा रहा है । धालभूम के अनुमंडलाधिकारी श्रीमती शताब्दी मजूमदार के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान के दौरान कार्यपालक दण्डाधिकारी श्री चंद्रजीत सिंह, खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी मंजर हुसैन मौजूद रहे । जांच अभियान कदमा क्षेत्र में टाटा वर्कर्स यूनियन हाई स्कूल के आसपास चलाया गया । पानगुमटी/ दुकानों में सिगरेट व तंबाकू उत्पादों के पैकेटों की जांच की गई। नियमों का उल्लंघन कर तंबाकू उत्पादों की बिक्री करने वाले तीन दुकानदारों पर कोटपा के सुसंगत धाराओं में कार्रवाई करते हुए 600 रू. का जुर्माना लगाया गया। साथ ही सिगरेट व अन्य तंबाकू उत्पादों को जब्त किया गया।
जांच अभियान के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम द्वारा शिक्षण संस्थान के सौ गज के दायरे में तंबाकू उत्पादों की बिक्री नहीं करने की चेतावनी दी गई। साथ ही दुकानदारों को भविष्य में बिना वैधानिक चेतावनी वाले तंबाकू उत्पाद बिक्री करने पर विधि सम्मत कार्रवाई की बात कही गई ।
Campaign Conducted Near Private Schools in Kadma: Tobacco, Gutkha, Cigarettes Seized, and Fines Imposed
A campaign to curb the sale of tobacco products was conducted under the directives of the District Magistrate and Deputy Commissioner. Led by the Sub-Divisional Officer (SDO) of Dhalbhum, the campaign aimed to enforce a ban on the sale of tobacco products within a 100-yard radius of private schools in the city.
The campaign, initiated under the guidance of District Magistrate and Deputy Commissioner Mr. Ananya Mittal, was carried out in the Kadma area around Tata Workers’ Union High School. The effort was led by SDO Dhalbhum, Mrs. Shatabdi Majumdar, with the assistance of Executive Magistrate Mr. Chandrajeet Singh and Food Safety Officer Manzar Hussain.
During the campaign, pan stalls and shops in the area were inspected for cigarettes and tobacco products. Three shopkeepers found violating the rules were penalized under relevant sections of COTPA (Cigarettes and Other Tobacco Products Act), and fines amounting to ₹600 were imposed. Additionally, cigarettes and other tobacco products were confiscated.
The SDO, Dhalbhum, issued a stern warning to shopkeepers against selling tobacco products within 100 yards of educational institutions. They were also cautioned that selling tobacco products without statutory warnings in the future would result in legal action.
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें