Advertisement

Advertisement

Tuesday, December 31, 2024

"हाथियों के झुण्ड का कहर, दो घरों और विद्यालय की खिड़कियां तोड़ी, फसल रौंदी"

जिले के कैरो और कुडू थाना क्षेत्र में जंगल से भटके 18 हाथियों के झुंड ने ग्रामीणों में भय का माहौल बना दिया है। इस झुंड ने कैरो से होते हुए कुडू थाना क्षेत्र के सुकुरहुटू पतरा गांव तक अपना रास्ता अपनाया और फिर दोबा गांव पहुंचकर वहां दो मकानों को ध्वस्त कर दिया। इसके बाद, हाथियों का झुंड माराडीह गांव पहुंचा, जहां गांधी मेमोरियल टेन प्लस टू उच्च विद्यालय के कार्यालय कक्ष की दो खिड़कियां तोड़ दी और कार्यालय में रखे टेबल को पलट दिया। इसके साथ ही, कागजात को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। हाथियों के आक्रामक होते ही, ग्रामीणों ने उन्हें खदेड़ने की कोशिश की, जिसके बाद हाथियों ने दो किसानों के खेतों में लगी फसल को रौंद डाला। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के साथ मिलकर हाथियों के झुंड को जंगल की ओर खदेड़ा। फिलहाल, वन विभाग की टीम इस पूरे क्षेत्र में हाथियों के विचरण की निगरानी कर रही है, ताकि कोई बड़ा नुकसान न हो।
Herd of Elephants Wreaks Havoc: Damages Two Houses and School Windows, Tramples Crops
A herd of 18 elephants strayed from the forest, creating an atmosphere of fear among villagers in the Kairo and Kudu police station areas of the district. This herd moved from Kairo to Sukurhutu Patra village in the Kudu police station area, eventually reaching Doba village, where they destroyed two houses. Later, the herd arrived at Maradih village, where they broke two windows of the office room of Gandhi Memorial Ten Plus Two High School and overturned a table kept inside the office. They also damaged important documents.
As the elephants became aggressive, villagers tried to drive them away, after which the herd trampled the crops in two farmers’ fields. Upon receiving information, a forest department team reached the spot and, along with the villagers, drove the elephants back toward the forest. Currently, the forest department team is monitoring the movement of the elephants in the area to prevent further damage.


0 Comments:

Post a Comment