Advertisement

Advertisement

Tuesday, December 24, 2024

वेंकट की हुई पीवी सिंधू, पहली तस्वीर आई सामने

भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधू, वेंकट दत्ता साई के साथ परिणय सूत्र में बंध गई। रविवार को दोनों की उदयपुर में पारंपरिक विधि-विधान से शादी हुई। शादी में परिवार के साथ करीबी लोग भी मौजूद थे। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपने ट्विटर हैंडल पर दोनों की फोटो शेयर की है। वहीं कैप्शन में उन्होंने लिखा कि “रविवार शाम उदयपुर में वेंकट दत्ता साई के साथ हमारे बैडमिंटन चैंपियन ओलंपियन पीवी सिंधू के विवाह समारोह में शामिल होकर खुशी हुई। मैंने इस जोड़े को उनके नये जीवन के लिए शुभकामनायें और आशीर्वाद दिया।” वेंकट हैदराबाद के रहने वाले हैं। वह पोसाईडेक्स टेक्नोलॉजी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। 24 दिसंबर को हैदराबाद में रिसेप्शन पार्टी होगी।
 PV Sindhu Ties the Knot with Venkat, First Picture Surfaces
India's star shuttler PV Sindhu has tied the knot with Venkat Dutta Sai. The couple got married in a traditional ceremony in Udaipur on Sunday. The wedding was attended by family members and close friends. Union Minister Gajendra Singh Shekhawat shared a photo of the couple on his Twitter handle. In the caption, he wrote, "Delighted to attend the wedding ceremony of our badminton champion and Olympian PV Sindhu with Venkat Dutta Sai in Udaipur on Sunday evening. I extended my blessings and best wishes to the couple for their new life."
Venkat, a resident of Hyderabad, is the Executive Director of Posidex Technologies. A reception party is scheduled to take place in Hyderabad on December 24.


0 Comments:

Post a Comment