Advertisement

Advertisement

Tuesday, December 3, 2024

दिवंगत पत्रकार सुदेश कुमार के परिवार को प्रेस क्लब ने दी आर्थिक मदद

चांडिल: सरायकेला-खरसावां जिले के प्रखर पत्रकार एवं झारखंड वनांचल 24 लाइव के संपादक रहे दिवंगत सुदेश कुमार की धर्मपत्नी मोहिनी सिंह से जिले के एकमात्र मान्यता प्राप्त पत्रकार संगठन "प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला-खरसावां" के सदस्यों ने मुलाकात की और उनका कुशलक्षेम जाना। साथ ही, 70 हजार रुपए का चेक सौंपा।
इस दौरान क्लब के अध्यक्ष मनमोहन सिंह ने श्रीमती सिंह से वर्तमान परिस्थितियों के संबंध में जानकारी ली और हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। श्रीमती सिंह ने बच्चों की पढ़ाई और भविष्य की चिंता को क्लब के सदस्यों के सामने रखा। उन्होंने बताया कि उनके दोनों बच्चे बोर्डिंग स्कूल में पढ़ते हैं और उनका खर्च उठाना मुश्किल हो रहा है। रोजगार की कोई व्यवस्था न होने के कारण भविष्य अंधकारमय लग रहा है।

इस पर मनमोहन सिंह ने हरसंभव पहल करने का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि बीते 17 नवंबर को हार्ट अटैक से सुदेश कुमार का निधन हो गया था। इसके बाद प्रेस क्लब के सदस्यों ने आपसी सहयोग से 70 हजार रुपए जमा किए और मंगलवार को स्वर्गीय सुदेश की धर्मपत्नी को सौंपा।
प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनमोहन सिंह ने बताया कि संगठन से जुड़े पत्रकारों के अलावा क्लब के आग्रह पर कुछ लोगों ने स्वेच्छा से गुप्तदान भी दिया। उन्होंने कहा कि यह राशि 5 हजार से लेकर 10 हजार तक थी। उन्होंने बुरे वक्त में दिवंगत पत्रकार के परिवार के साथ खड़े होने के लिए सभी दानदाताओं का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष मनमोहन सिंह के अलावा संरक्षक संतोष कुमार, उपाध्यक्ष विपिन कुमार वार्ष्णेय, सदस्यता प्रभारी विश्वरूप पांडा, खगेन चंद्र महतो, कांग्रेस महतो, कल्याण पात्रो, शशांक शेखर, परमेश्वर साव, विजय कुमार साव, सुमित सिंह आदि उपस्थित थे।
Chandil: Members of the only recognized journalist organization of the Seraikela-Kharsawan district, "Press Club of Seraikela-Kharsawan," met Mohini Singh, the wife of the late Sudesh Kumar, a prominent journalist and editor of Jharkhand Vananchal 24 Live. They inquired about her well-being and handed over a cheque for ₹70,000.
During this meeting, the club's president, Manmohan Singh, discussed her current situation and assured her of all possible support. Mrs. Singh shared her concerns about her children's education and future. She mentioned that both her children study in boarding schools, and it is becoming difficult for her to bear their expenses. Without a source of income, the future seems uncertain.

In response, Manmohan Singh assured her of proactive efforts to address these challenges. It is worth noting that Sudesh Kumar passed away from a heart attack on November 17. Following this, members of the press club raised ₹70,000 through mutual contributions, which they handed over to the late journalist’s wife on Tuesday.
Manmohan Singh stated that apart from journalists associated with the organization, some individuals also made voluntary anonymous donations at the club's request. He shared that these donations ranged from ₹5,000 to ₹10,000. He expressed gratitude to all the donors for standing by the family of the late journalist during tough times.

On this occasion, several members were present, including club president Manmohan Singh, patron Santosh Kumar, vice-president Bipin Kumar Varshney, membership in-charge Bishwaroop Panda, Khagen Chandra Mahato, Congress Mahato, Kalyan Patro, Shashank Shekhar, Parmeshwar Sahu, Vijay Kumar Sahu, and Sumit Singh.

0 Comments:

Post a Comment