टाटा स्टील की टीम ने कीनन स्टेडियम में खेले गये जेएससीए ए डिवीजन क्रिकेट लीग के एक मैच में नोबल क्रिकेट क्लब को 106 रन से मात दी.
टाटा स्टील की टीम ने कीनन स्टेडियम में खेले गये जेएससीए ए डिवीजन क्रिकेट लीग के एक मैच में नोबल क्रिकेट क्लब को 106 रन से मात दी. टाटा स्टील की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट पर 242 रन बनाये. सौरभ तिवारी ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए लगातार दूसरा शतक जड़ा.
उन्होंने 141 रनों की नाबाद पारी खेली. नोबल सीसी के जयेश तिवारी और दुर्गेश कुमार ने तीन-तीन विकेट लिये. जवाब में नोबल क्रिकेट क्लब की टीम 38.5 ओवर में 137 रन पर सिमट गयी. अमन सिंह ने नाबाद 34 रन बनाये. फैजान व मिथुन मुखर्जी ने टाटा स्टील के ओर से तीन-तीन विकेट लिये. सौरभ तिवारी प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
Tata Steel's team defeated Noble Cricket Club by 106 runs in a match of the JSCA A Division Cricket League played at Keenan Stadium.
Tata Steel's team defeated Noble Cricket Club by 106 runs in a match of the JSCA A Division Cricket League played at Keenan Stadium. Tata Steel, batting first, scored 242 runs for the loss of 7 wickets in 50 overs. Saurabh Tiwari played a brilliant innings, scoring a consecutive century.
He remained unbeaten on 141 runs. Jaiyesh Tiwari and Durgesh Kumar of Noble CC took three wickets each. In reply, Noble Cricket Club's team was bowled out for 137 runs in 38.5 overs. Aman Singh scored an unbeaten 34 runs. Faizan and Mithun Mukherjee took three wickets each for Tata Steel. Saurabh Tiwari was named Player of the Match.
0 Comments:
Post a Comment