भुवनेश्वर पुलिस ने कई बिल्डरों, खदान व कंपनियों के मालिकों और कारोबारियों से ठगी करने के आरोपित दंपती को सोमवार को भुवनेश्वर से गिरफ्तार किया है। दंपती पर आरोप है कि दोनों ने ओडिशा के शीर्ष स्तर के नौकरशाहों और राजनेताओं के करीबी होने का हवाला देते हुए विभिन्न विभागों का टेंडर मैनेज करने के नाम पर लोगों को करोड़ों रुपये का चूना लगाया है। आरोपित महिला 38 वर्षीय हंसिता अभिलिप्सा तथा उसका पति अनिल मोहंती है। दोनों ने इंफोसिटी-नंदनकानन रोड पर अपना कार्यालय खोल रखा था।
उच्च पदस्थ अधिकारियों के साथ वाली अपनी तस्वीरें साझा कर फांसती थी लोगों को ठगी के इस खेल में हंसिता उच्च पदस्थ अधिकारियों के साथ अपनी तस्वीरें साझा कर लोगों को फांसती थी। बड़े-बड़े व्यापारी उसके झांसे में फंस जाएं, इसके लिए उसने पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) और मुख्य सचिव मनोज आहूजा जैसे प्रमुख अधिकारियों के साथ तस्वीरें ले रखी थी। और तो और अपना प्रभाव जमाने के लिए कई मौकों पर उसने स्वयं को हाई-प्रोफाइल व्यवसायियों, नौकरशाहों और राजनेताओं की पत्नी, बेटी आदि के रूप में भी प्रस्तुत किया।
पीएम के प्रमुख सचिव की बेटी होने का भी दिया परिचय
इतना ही नहीं उसने प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव पीके मिश्र की बेटी होने का भी परिचय देकर कुछ लोगों को ठगा है। बहरहाल, पुलिस इस मामले में और अधिक बताने में गुरेज कर रही है। पुलिस के अनुसार जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, महिला के कारनामे सामने आएंगे। पुलिस को इस ठगी में और लोगों के शामिल होने का संदेह है।
Bhubaneswar police on Monday arrested a couple accused of duping several builders, mine and company owners, and businessmen. The couple allegedly swindled crores of rupees by claiming close connections with Odisha's top bureaucrats and politicians and offering to manage tenders in various departments. The accused are 38-year-old Hansita Abhilipsa and her husband Anil Mohanty, who had opened an office on Infocity-Nandankanan Road.
Trapped People by Sharing Pictures with High-Ranking Officials
In this fraudulent scheme, Hansita would share pictures with high-ranking officials to lure people. To trap big businessmen, she had photos taken with prominent officials such as the former Comptroller and Auditor General (CAG) and Chief Secretary Manoj Ahuja. Furthermore, to establish her influence, she often posed as the wife, daughter, or relative of high-profile businessmen, bureaucrats, and politicians.Claimed to Be the Daughter of the Prime Minister’s Principal Secretary
She even introduced herself as the daughter of PK Mishra, the Principal Secretary to the Prime Minister, to dupe some people. However, the police are withholding further details for now. According to them, as the investigation progresses, more of her schemes will be revealed. The police suspect that more people may be involved in this fraud.
0 Comments:
Post a Comment