Advertisement

Advertisement

Monday, December 2, 2024

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बालू और लॉटरी के अवैध धंधे पर उपायुक्तों को तत्काल रोक लगाने का निर्देश दिया है।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बालू और लॉटरी के अवैध धंधे पर उपायुक्तों को तत्काल रोक लगाने का निर्देश दिया है।
रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बालू और लॉटरी के अवैध धंधे पर उपायुक्तों को तत्काल रोक लगाने का निर्देश दिया है। सोशल मीडिया पर बोकारो में ट्रैक्टर से बालू की अवैध ढुलाई करती तस्वीर पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने यह निर्देश दिया। साथ ही अन्य जिलों के डीसी को भी कार्रवाई करने को कहा है। उधर दुमका में लॉटरी के अवैध धंधे पर भी डीसी को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। सोशल मीडिया पर डाली गयी एक खबर के अनुसार दुमका में रातों रात करोड़पति बनने के चक्कर में युवाओं के बर्बाद होने की जानकारी दी गयी है। कहा गया है कि प्रतिबंधित लॉटरी के चक्कर में दुमका के युवा अपनी मेहनत और समय को गवां रहे हैं।


Chief Minister Hemant Soren has directed the Deputy Commissioners to immediately stop the illegal business of sand and lottery.
Ranchi: Chief Minister Hemant Soren has directed the Deputy Commissioners to immediately stop the illegal business of sand and lottery. The Chief Minister gave this instruction while taking cognizance of the picture of illegal transportation of sand by tractor in Bokaro on social media. Along with this, DCs of other districts have also been asked to take action. On the other hand, DCs have also been directed to take immediate action on the illegal business of lottery in Dumka. According to a news posted on social media, information has been given about the youth getting ruined in the pursuit of becoming a millionaire overnight in Dumka. It has been said that the youth of Dumka are losing their hard work and time due to the banned lottery.

0 Comments:

Post a Comment