Advertisement

Advertisement

Sunday, December 15, 2024

"नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूलों में द्वितीय वार्षिक संयुक्त खेल दिवस ने प्रतिभा और खेल भावना को बढ़ावा दिया"

नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल हल्दीपोखर और नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल राखा माइंस में आज द्वितीय वार्षिक संयुक्त खेल दिवस का आयोजन हल्दीपोखर के प्रांगण में किया गया।इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों में खेल भावना को बढ़ावा देना है और उनके सर्वांगीण विकास में योगदान देना है। कार्यक्रम की शुरुआत नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के कुलपति श्री मदन मोहन सिंह और संस्था के चेयरमैन श्री मृत्युंजय झा के द्वारा बैलून उड़ा कर किया गया। 
वहीं कार्यक्रम में दोनों À के सभी शिक्षक, बड़ी संख्या में छात्र और अभिभावक गण भी शामिल थे। बच्चों ने हर प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और अपनी जीत भी दर्ज़ की। बच्चों द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। छोटे बच्चों द्वारा ड्रिल डांस काफी मनमोहक था। अभिभावक गण के साथ सभी शिक्षकों और अन्य बच्चों ने भी पूरे कार्यक्रम को बढ़ चढ़ कर देखा और आनंद लिया।
  कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति श्री मदन मोहन सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि हर बच्चे में कुछ पाने का जोश होना चाहिए। खेल इस जोश को बरकरार रखता है। उच्च शिक्षा के साथ साथ हम बच्चों में खेल के प्रति जुनून बना रहे, हम ये भी सुनिश्चित करते हैं। 
मुख्य उद्देश्य, बच्चों के अंदर की प्रतिभा को सामने लाना है: चेयरमैन मृत्युंजय झा
मीडिया से बात करते हुए संस्था के चेयरमैन श्री झा ने कहा कि बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा को बाहर लाने के उद्देश्य से ही हर वर्ष हम ये खेल कूद दिवस का आयोजन करते हैं।
 उन्होंने आगे कहा कि हर वर्ष ये प्रतियोगिता जमशेदपुर में आयोजित की जाती थी मगर वहां पहुंचने में बच्चों को और साथ ही अभिभावकों को काफी मुश्किलों का सामना करना होता था। इसलिए इस बार ग्रामीण क्षेत्र में, हल्दी पोखर में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें दोनों स्कूल नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल हल्दी पोखर और राखाm माइन्स के बच्चे भारी मात्रा में आकर हर तरह के कार्यक्रम पूरी सफलता के साथ प्रस्तुत किया और सभी का मनोरंजन भी किया जो बच्चे अच्छा प्रदर्शन करेंगे वैसे बच्चों को जिला राज्य और नेशनल सर पर प्लेटफॉर्म प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधानाध्यापिका बाय गंगा लक्ष्मी पोखारी न की प्रधानाध्यापिका बी ज्योति हल्दी पोखर के प्रधान अध्यापक श्री अवधेश कुमार शर्मा खेल शिक्षक अजय कुमार और अन्य लोग उपस्थित रहे।
"Second Annual Joint Sports Day at Netaji Subhash Public Schools Promotes Talent and Sportsmanship"
The Second Annual Joint Sports Day was held today at the premises of Netaji Subhash Public School, Haldi Pokhar, and Netaji Subhash Public School, Rakha Mines. The objective of this event is to promote sportsmanship among students and contribute to their overall development. The event was inaugurated by the Vice-Chancellor of Netaji Subhash University, Shri Madan Mohan Singh, and the Chairman of the institution, Shri Mrityunjay Jha, by releasing balloons.
The event was attended by all the teachers, a large number of students, and parents. The children actively participated in each competition and registered their victories. Various cultural programs were also presented by the children. The drill dance performed by the younger children was quite captivating. Teachers, other students, and parents enjoyed the event and watched it with enthusiasm.
During the event, Shri Madan Mohan Singh, the Vice-Chancellor of the university, in his speech, emphasized that every child should have the passion to achieve something. Sports helps maintain this enthusiasm. Along with higher education, we ensure that we foster a passion for sports in children.
The Main Objective is to Bring Out the Hidden Talent in Children: Chairman Mrityunjay Jha
Talking to the media, the Chairman of the institution, Shri Jha, stated that the annual sports day is organized with the aim of bringing out the hidden talent in children. He further mentioned that this competition was previously held in Jamshedpur, but both children and parents faced difficulties in reaching there. Therefore, this year, the event was organized in the rural area of Haldi Pokhar, where students from both schools, Netaji Subhash Public School, Haldi Pokhar, and Rakha Mines, participated in large numbers and successfully presented various programs, entertaining everyone. He added that children who perform well will be given opportunities to showcase their talents at the district, state, and national levels.
The event was attended by the Principal of the school, Mrs. Ganga Laxmi Pokhari, Principal Mrs. Jyoti, Principal of Haldi Pokhar School, Shri Awadhesh Kumar Sharma, Sports Teacher Ajay Kumar, and other dignitaries.


0 Comments:

Post a Comment