Advertisement

Advertisement

Friday, December 13, 2024

पत्रकारों के खिलाफ जयराम महतो की टिप्पणी पर प्रेस क्लब ने जताई आपत्ति

सरायकेला: डुमरी से विधायक चुने गए जेएलकेएम सुप्रीमो जयराम महतो द्वारा शुक्रवार को रांची में पत्रकारों के खिलाफ की गई अमर्यादित टिप्पणी पर रांची से लेकर सरायकेला के पत्रकारों में रोष व्याप्त है। प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला-खरसावां ने जयराम महतो की टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताते हुए उन्हें हद में रहकर विधायकी करने की नसीहत दी है।
प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनमोहन सिंह ने क्लब से जुड़े पत्रकारों को जयराम महतो की खबरों को नजरअंदाज करने की सलाह दी है। साथ ही, उन्होंने उनकी पार्टी जेएलकेएम के कार्यकर्ताओं और उनके कार्यक्रमों का विरोध करने का निर्देश दिया है।
मनमोहन सिंह ने कहा कि जयराम महतो शुरू से ही बड़बोले रहे हैं, और उनसे ज्यादा उनके समर्थक। उन्हें पत्रकारों और अधिकारियों की गरिमा का ख्याल नहीं है। इससे पहले भी उनके कार्यकर्ताओं द्वारा सरायकेला के पत्रकारों के साथ बदसलूकी की गई थी। हालांकि, बाद में जयराम ने खुले तौर पर माफी मांग ली थी, मगर विधायक बनने के बाद उनका रवैया ठीक-ठाक नहीं है।
श्री सिंह ने इसके लिए उन मीडिया कर्मियों को भी दोषी ठहराया है जिन्होंने जयराम की नकारात्मक टिप्पणियों के बावजूद उन्हें कवर किया। रांची के पत्रकारों को तत्काल उनका विरोध करना चाहिए था।

उन्होंने जयराम महतो से तत्काल पत्रकारों से माफी मांगने की मांग की है। साथ ही कहा है कि जब तक जयराम पत्रकारों से माफी नहीं मांगते, उन्हें मीडिया में कवरेज नहीं दिया जाना चाहिए।
Seraikela: JLKAM supremo and Dumri MLA Jairam Mahato’s derogatory remarks against journalists on Friday in Ranchi have sparked outrage among journalists from Ranchi to Seraikela. The Press Club of Seraikela-Kharsawan has strongly objected to Jairam Mahato’s comments and advised him to conduct himself within the boundaries of propriety as an MLA.

Manmohan Singh, the president of the Press Club, has advised journalists associated with the club to ignore Jairam Mahato’s news coverage. He has also instructed them to oppose his party, JLKAM, and its events.
Manmohan Singh stated that Jairam Mahato has always been outspoken, and his supporters even more so. He lacks respect for the dignity of journalists and officials. Previously, his supporters had misbehaved with journalists in Seraikela as well. Although Jairam later publicly apologized, his behavior has not improved since becoming an MLA.
Mr. Singh also blamed those media personnel who continued to cover Jairam despite his negative comments. He remarked that journalists in Ranchi should have immediately protested against him.

He demanded that Jairam Mahato apologize to the journalists immediately. Additionally, he stated that until Jairam apologizes, he should not be given any media coverage.

0 Comments:

Post a Comment