Advertisement

Advertisement

Friday, December 27, 2024

पुष्पा 2 एक्टर से हुई 4 घंटे तक पूछताछ, बाउंसर एंथोनी को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

4 दिसंबर को पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान हुई भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी. अब इस मामले में तेलुगु अभिनेता अल्लू अर्जुन से हैदराबाद की चिक्कड़पल्ली पुलिस ने चार घंटे तक पूछताछ की. यही नहीं उनके बाउंसर को भी गिरफ्तार कर लिया गया.


 तेलुगु अभिनेता अल्लू अर्जुन को पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान हुई भगदड़ में एक महिला की मौत मामले में हैदराबाद की चिक्कड़पल्ली पुलिस ने 4 घंटे तक पूछताछ की. बाद में पुलिस ने एक्टर के बाउंसर एंथोनी को गिरफ्तार कर लिया है. उन पर फैंस को धक्का देने का आरोप है. सूत्रों ने बताया कि क्राइम सीन के रीक्रिएशन के लिए एंथनी को थिएटर ले जाया जाएगा.
अल्लू अर्जुन से किस बारे में हुई पूछाताछ
अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद और उनके ससुर कांचरला चंद्रशेखर अभिनेता से पूछताछ के दौरान पुलिस स्टेशन में मौजूद थे. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस की पूछताछ 21 दिसंबर को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस पर आधारित थी. उनसे यह भी पूछा गया कि क्या उन्हें महिला की मौत के बारे में पता था और क्या संध्या थिएटर के अधिकारियों ने उन्हें बताया था कि थिएटर में उनके प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई थी. पुलिस ने कथित तौर पर हैदराबाद पुलिस आयुक्त की ओर से जारी सीसीटीवी वीडियो पर भी अभिनेता से बहस की, जिसमें भगदड़ के दौरान घटनाओं का क्लिप था.

क्या हुआ था स्क्रीनिंग वाले दिन
4 दिसंबर, 2024 को पुष्पा 2: द रूल की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ मच गई थी, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के जवाब में हैदराबाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार भी किया था. पुलिस का दावा है कि अल्लू अर्जुन फिल्म की स्क्रीनिंग के दिन 4 दिसंबर को रात 9 बजकर 30 मिनट पर संध्या थिएटर पहुंचे. पुष्पा 2 अभिनेता ने मेन गेट से एंट्री ली और वहां 15 से 20 मिनट बिताए. जब भीड़ बढ़ने लगी, तो एक्टर की सुरक्षा टीम ने भीड़ को पीछे धकेलना शुरू कर दिया. इधर पुष्पा 2 के निर्माता नवीन येरनेनी और रविशंकर ने पीड़ित महिला के परिवार को 50 लाख रुपये का चेक सौंपा.

* Pushpa 2 actor was interrogated for 4 hours, bouncer Anthony was arrested by the police * 

On December 4, a woman was killed in a stampede during the screening of Pushpa 2. Now in this case, Telugu actor Allu Arjun was questioned by the Chikkadpalli police of Hyderabad for four hours. Not only this, his bouncer was also arrested. 
Telugu actor Allu Arjun was questioned by the Chikkadpalli police of Hyderabad for 4 hours in the case of a woman's death in a stampede during the screening of Pushpa 2. Later, the police arrested the actor's bouncer Anthony. He is accused of pushing the fans. Sources said that Anthony will be taken to the theater for the reconstruction of the crime scene. Allu Arjun was asked about what Allu Arjun's father Allu Arvind and his father-in-law Kancherla Chandrashekhar were present in the police station during interrogation of the actor. According to sources, the police inquiry was based on the press conference held on December 21. He was also asked whether he knew about the death of the woman and whether the Sandhya Theater officials had told him that his entry into the theater was not allowed. The police also allegedly argued with the actor on the CCTV video released by the Hyderabad Police Commissioner, which had a clip of the incidents during the stampede. 
What happened was the screening day on December 4, 2024, during the screening of Pushpa 2: The Rule, a stampede occurred in which a woman was killed and her son was seriously injured. Allu Arjun was also arrested by the Hyderabad Police in response to the incident. Police claim that Allu Arjun reached Sandhya Theater on December 4 at 9:30 pm on the day of the screening of the film. Pushpa 2 actor took entry from Main Gate and spent 15 to 20 minutes there. When the crowd started growing, the actor's security team started pushing the crowd back. Here Pushpa 2 producer Naveen Yerneni and Ravi Shankar handed over a check of Rs 50 lakh to the victim's family.

0 Comments:

Post a Comment