Advertisement

Advertisement

Tuesday, December 31, 2024

"एक और बड़ा ऐलान, इन्हें हर महीने 18 हजार, अगर"

दिल्ली में चुनाव से पहले दिल्ली के पूर्व CM और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक और बड़ा ऐलान किया है। केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आज यानी सोमवार को पुजारी ग्रंथि सम्मान योजना का ऐलान किया है। इसके तहत मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारे के ग्रंथियों को हर महीने 18,000 रुपये सम्मान राशी देने का प्रावधान है। केजरीवाल ने कहा कि वे कल कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर से इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत करेंगे। उन्होंने अपने एक्स पर लिखा कि, ‘आम आदमी पार्टी के जीतने पर दिल्ली में मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथियों को ₹18,000 प्रति माह की सम्मान राशि दी जाएगी। ये योजना समाज में उनके आध्यात्मिक योगदान और हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित रखने के उनके प्रयासों का सम्मान है। भाजपा वालों इसे रोकने की कोशिश मत करना, बहुत पाप लगेगा।
Another Big Announcement: ₹18,000 Every Month for Them
Ahead of the elections in Delhi, former Delhi Chief Minister and Aam Aadmi Party's National Convenor, Arvind Kejriwal, has made another major announcement. During a press conference held today (Monday), Kejriwal announced the "Pujari Granthi Samman Yojana." Under this scheme, priests of temples and granthis of gurdwaras will receive an honorarium of ₹18,000 per month. Kejriwal stated that registrations for this scheme will commence tomorrow from the Hanuman Temple in Connaught Place.
He wrote on his X account, "If the Aam Aadmi Party wins, priests of temples and granthis of gurdwara sahibs in Delhi will be given an honorarium of ₹18,000 per month. This scheme is a tribute to their spiritual contributions and efforts to preserve our cultural heritage. BJP members, do not try to block this initiative; it will bring you great sin."


0 Comments:

Post a Comment