Advertisement

Advertisement

Friday, December 13, 2024

पांचवें झारखंड राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आगाज़, 15 से 21 दिसंबर तक जमशेदपुर में कला और संस्कृति का भव्य उत्सव मनाया जाएगा।

आपको सूचित करते हुए हमें गर्व की अनुभूति हो रही है कि वर्ष 2018 से लगातार प्रतिवर्ष झारखंड राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव अंतरराष्ट्रीय का सफल आयोजन जमशेदपुर शहर में हो रहा है। इसमें पूर्ण करने में अस्मा इंडिया चैरिटेबल (कला संस्कृति को समर्पित एनजीओ) एवं मित्रा प्रोडक्शन (चलचित्र हेतु पंजीकृत संस्था) संयुक्त रूप से कार्य कर रही हैं। राज्य के स्थानीय भाषा फिल्मकारों के लिए यह फेस्टिवल महत्वपूर्ण है, खासकर फिल्मकारों एवं कला-संस्कृति रोजगार सृजन के लिए।
संजय उदय सतपथी एवं राजू मित्रा ने बताया कि इस वर्ष "पाँचवे" झारखंड राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2024 में 15 से 20 दिसंबर तक फिल्में दिखाई जाएँगी। इसके बाद 16 से 18 दिसंबर तक श्रीनाथ यूनिवर्सिटी में और फिर 19 से 20 दिसंबर को माइकल जॉन ऑडिटोरियम में फ़िल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी, और 21 दिसंबर को अवार्ड नाइट समापन समारोह होगा।
इसमें बॉलीवुड की प्लेबैक सिंगर सपना अवस्थी, साथ ही मुकेश यश भट्ट, डायरेक्टर अनिल रामचंद्र शर्मा, और झारखंड (झोलीवुड) के दिग्गज कलाकारों का समागम देखने को मिलेगा। झारखंड राज्य के पारंगत कलाकार कला प्रदर्शन कर नागपुरी, संथाली, छाऊ, खोरटा, मुंडारी व अन्य झारखंड की भाषाओं में अपनी प्रस्तुति को चलचित्र माध्यम से राज्य के विभिन्न पर्यटन स्थलों, रोचक किस्से-गाथाओं को प्रस्तुत करेंगे, जिससे निसंदेह हमारे राज्य का नाम राष्ट्रीय पटल पर नए स्तम्भ स्थापित करेगा।

कार्यक्रम के संरक्षक में भरत सिंह, सुखदेव महतो, पूर्वी घोष, अरुण बाकरेवाल के साथ-साथ एडवाइजरी बोर्ड से गगन रस्तोगी, दीपिका बनर्जी मौजूद रहेंगे।
इस वर्ष अभी तक भारत में झारखंड के अलावा दुनिया के 10 देशों से यूनाइटेड स्टेट्स, जर्मनी, ब्राज़ील, आयरलैंड, इटली, जापान आदि देशों से कार्यक्रम को सफल बनाने में क्रिएटिव हेड और मासकॉम शिक्षिका, जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी की शालिनी प्रसाद, डायरेक्टर उदय सतपथी, नविन प्रधान, शिवांगी सिंह, राज डोगर, जोयशी गोराई, सोनिया मंडल, अनीता महतो, स्वप्ना कुमारी, इब्तिशाम फातिमा, अनन्या आर्य, पूजा टुडू, संध्या कुमारी, मुस्कान ठाकुर, ऋषिता डे, श्रुति प्रसाद, अंजलि पासवान का सहयोग मिल रहा है।

क्रिएटिव हेड व मासकॉम शिक्षिका, जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी की शालिनी प्रसाद ने बताया कि फिल्म के ज्यूरी सदस्य में अनिल रामचंद्र शर्मा, अलिक रॉय, धनंजय मंडल, मानसिंह माझी, राजीव सिन्हा जैसे फिल्म निर्देशक शामिल किए गए हैं।


We are proud to inform you that since 2018, the Jharkhand National Film Festival International has been successfully held every year in the city of Jamshedpur. The event is being jointly organized by Asma India Charitable (an NGO dedicated to arts and culture) and Mitra Production (a registered organization for filmmaking). This festival is important for local language filmmakers in the state, especially for the creation of employment opportunities in the fields of filmmaking and arts and culture.
Sanjay Uday Satpathy and Raju Mitra have informed that this year, the "Fifth" Jharkhand National Film Festival 2024 will showcase films from December 15 to 20. After that, the films will be screened from December 16 to 18 at Srinath University, and from December 19 to 20 at Michael John Auditorium. The award night closing ceremony will take place on December 21.
Playback singer from Bollywood, Sapna Awasthi, along with Mukesh Yash Bhatt, director Anil Ramchandra Sharma, and renowned artists from Jharkhand (Jhollywood) will be part of this event. Talented artists from Jharkhand will present performances in Nagpuri, Santhali, Chhau, Khorata, Mundari, and other languages of Jharkhand, using the medium of films to showcase the state’s various tourist destinations, interesting stories, and folk tales. This will undoubtedly establish new pillars for our state on the national stage.
The patrons of the event include Bharat Singh, Sukhdev Mahato, Purvi Ghosh, Arun Bakrewal, and the Advisory Board includes Gagan Rastogi and Deepika Banerjee.

So far, this year, the program has received support not only from Jharkhand but also from 10 countries, including the United States, Germany, Brazil, Ireland, Italy, Japan, and others, to make the event successful, as it does every year. Creative Head and Mass Communication educator from Jamshedpur Women's University, Shalini Prasad, Director Uday Satpathy, Naveen Pradhan, Shivangi Singh, Raj Dogar, Joyshi Gorai, Sonia Mandal, Anita Mahato, Swapna Kumari, Ibtisham Fatima, Ananya Arya, Puja Tudu, Sandhya Kumari, Muskaan Thakur, Rishita De, Shruti Prasad, and Anjali Paswan are contributing to the event.

Creative Head and Mass Communication educator, Shalini Prasad from Jamshedpur Women’s University, mentioned that the jury members for the films include film directors Anil Ramchandra Sharma, Alik Roy, Dhananjay Mandal, Man Singh Majhi, and Rajeev Sinha.

0 Comments:

Post a Comment