Advertisement

Advertisement

Tuesday, December 10, 2024

"खरसावां में पहली बार आयोजित होगा खरसावां प्रीमियर लीग, 13 पंचायतों के खिलाड़ी ले सकेंगे हिस्सा"

खरसावां में IPL की तर्ज पर पहली बार खरसावां प्रीमियर लीग होने जा रहा है इसकी जानकारी क्रिकेट संग सरायकेला खरसावां के अध्यक्ष आलोक दास ने प्रेस वार्ता कर के दिए। उन्होंने बताया की खरसावां के खिलाड़ियों का क्रिकेट के प्रति लगाव को देखते हुए पहली बार खरसावां प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है
 इसके लिए खरसावां ब्लॉक के अंतर्गत 13 पंचायतों के खिलाड़ियों के लिए ओपन रेजिस्टेशन आज से शुरू कर दिया गया है। जिसकी अंतिम तिथि 25 दिसंबर को रखा गया है जिसमें कोई भी उम्र के खिलाड़ी रजिस्ट्रेशन करा सकते है। जिसका शुल्क 100 रुपया रखा गया है। कुल 6 टीम खेलेंगे। खिलाड़ियों के पंजीकरण के बाद सभी खिलाड़ियों का ऑक्शन होगा। फिर जनवरी में लीग प्रारंभ होगा। सारा मैच 15 ओवर का होगा और फाइनल 20 ओवर का होगा। और सारा मैच रविवार के दिन ही हो
"Kharsawan Premier League to Be Organized for the First Time; Players from 13 Panchayats Eligible to Participate"
For the first time, the Kharsawan Premier League, modeled after the IPL, is being organized in Kharsawan. This information was shared by Alok Das, President of Cricket Sangh Seraikela-Kharsawan, during a press conference. He stated that the league is being organized for the first time, considering the enthusiasm of Kharsawan players towards cricket. 
Open registration for players from 13 panchayats under Kharsawan Block has started from today, with the last date set as December 25. Players of any age can register by paying a fee of ₹100. A total of six teams will participate. After registration, all players will go through an auction, and the league will commence in January. Each match will be of 15 overs, with the final being 20 overs. All matches will be held only on Sundays.



0 Comments:

Post a Comment