इसी बीच भगवान का आशीर्वाद लेने को आतुर भीड़ के बीच हुई धक्का-मुक्की में सोमवार की सुबह 10 श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ गई। इनमें अधिकतर महिलाएं थी। इनमें से जहां चार महिलाएं अचेत हो गईं, वहीं शेष को सांस लेने में कठिनाई की समस्या होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।
आधी रात से ही मंदिर के सामने जमा हो जा रही है भीड़
पुरी में उमड़ रहे श्रद्धालुओं की भीड़ का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि शहर के तमाम होटल, लाज, धर्मशाला आदि में कहीं भी कमरे खाली नहीं हैं। महाप्रभु के दर्शन के लिए आधी रात से ही मंदिर के सामने भीड़ जमा हो जा रही है।
आज और कल एक द्वार से प्रवेश और तीन द्वार से बाहर निकलेंगे श्रद्धालु
श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए जगन्नाथ मंदिर प्रशासन ने 31 दिसंबर तथा एक जनवरी को श्रद्धालुओं को केवल सिंह द्वार से प्रवेश करने की अनुमति देने का निर्णय लिया है। मंदिर प्रशासन का कहना है कि वर्ष के आखिरी दिन और नए वर्ष के पहले दिन भगवान के दर्शन के लिए राज्य और देश भर से लोग आते हैं। व्यवस्थित रूप से दर्शन के लिए मार्केट स्ट्रीट की घेराबंदी कर दी गई है। श्रद्धालु सिंह द्वार से प्रवेश करेंगे व अन्य तीन द्वारों से बाहर निकलेंगे।
दीवार पर चढ़ेगी तीन क्विंटल चांदी की परत
मंदिर प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि पुरी जगन्नाथ मंदिर में मौजूद पतित पावन मंदिर तथा शिखर परिसर यमशिला की दीवार पर चांदी की परत चढ़ाई जाएगी। भक्तों से दान स्वरूप मिली चांदी तथा चांदी द्वार के निर्माण के समय बच गई चांदी से यह कार्य किया जाएगा। दान के तौर पर पुरी जगन्नाथ मंदिर को लगभग तीन क्विंटल चांदी मिली है। तीन महीने के अंदर इस कार्य को खत्म करने का लक्ष्य रखा गया है।
With the arrival of the New Year, a massive crowd of devotees has started gathering at the Jagannath Temple in Puri. Amid the rush to seek blessings of Lord Jagannath, a stampede-like situation occurred on Monday morning, leaving 10 devotees unwell. Most of those affected were women. While four women fainted, the others faced difficulty breathing and were admitted to the hospital. They were discharged after receiving primary treatment.
Crowds Begin Gathering in Front of the Temple from Midnight
The overwhelming crowd of devotees in Puri can be gauged by the fact that all hotels, lodges, and dharmshalas in the city are fully booked. People have been lining up in front of the temple from midnight to catch a glimpse of the deity.
Devotees to Enter Through One Gate and Exit Through Three Gates Today and Tomorrow
To manage the increasing crowd, the Jagannath Temple administration has decided to allow entry only through the Singhadwar (Lion Gate) on December 31 and January 1. According to the temple administration, people from across the state and country visit the temple on the last day of the year and the first day of the new year. For orderly darshan, Market Street has been cordoned off, and devotees will enter through the Singhadwar and exit through the other three gates.
Three Quintals of Silver to Be Plated on the Wall
Officials of the temple administration have announced that a silver plating will be added to the walls of the Patit Pavan Temple and the Yameshila area within the Jagannath Temple complex. The silver required for this work will be sourced from donations by devotees and the leftover silver from the construction of the silver gate. Puri Jagannath Temple has received around three quintals of silver as donations, and the project is expected to be completed within three months.
0 Comments:
Post a Comment