Advertisement

Advertisement

Sunday, December 29, 2024

राम मंदिर में 1 जनवरी से एक घंटे बढ़ायी जायेगी रामलला के दर्शन की अवधि, रोज 3 लाख लोग कर सकेंगे दर्शन

राम मंदिर में 1 जनवरी से एक घंटे बढ़ायी जायेगी रामलला के दर्शन की अवधि, रोज 3 लाख लोग कर सकेंगे दर्शन
अयोध्या UP:-अयोध्या में रामलला के विराजमान होने को एक वर्ष पूरा होने वाला है. इस एक साल में रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन किए हैं. इस दौरान अयोध्या ने एक बड़ी तीर्थनगरी के रुप में अपनी नई पहचान बनाई है. आंकड़ों के मुताबिक 2024 के पहले 11 महीनों में कम से कम 3 करोड़ श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन किए. प्रतिदिन 80000 से लेकर 1 लाख श्रद्धालु अयोध्या पहुंचकर प्रभु राम का दर्शन पूजन कर रहे हैं. विशेष पर्व और उत्सव में यह संख्या 1 लाख से ज्यादा भी हो जाती है. साल 2024 खत्म होने वाला है और कुछ ही दिनों में साल 2025 की शुरुआत होने वाली है. राम मंदिर ट्रस्ट को यह उम्मीद है कि नए साल के पहले दिन लाखों श्रद्धालु रामलला के दर्शन करेंगे.नए साल के पहले दिन यानि 1 जनवरी को राम मंदिर में भक्तों की संख्या बढ़ सकती है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने जनवरी 2025 से राम मंदिर में दर्शन करने का समय एक घंटा बढ़ाने का निर्णय लिया है. यह कदम 11 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा उत्सव और महाकुंभ में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है.

3 लाख तक बढ़ सकती है संख्या
राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा ने बताया कि 1 जनवरी से 1 घंटे अधिक दर्शन अवधि बढाए जाने की रूपरेखा तैयार की जा रही है. 1 जनवरी यानि नए साल के पहले दिन जहां देश भर में युवा पब और होटल में जाकर नए साल का स्वागत करते हैं वहीं रामनगरी में बड़ी संख्या में युवा रामलला के दर्शन कर सकते हैं. साथ ही राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ 11 जनवरी को है और फिर प्रयाग में महाकुंभ का आगाज होना है. संगम में स्नान करने के बाद श्रद्धालु सरयू में भी स्नान करते हैं. ऐसे में ट्रस्ट को उम्मीद है कि जनवरी -2025 में 3 लाख श्रद्धालु राम मंदिर में दर्शन करेंगे.

0 Comments:

Post a Comment