झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 4 नवंबर को झारखंड पहुंचेंगे। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री गढ़वा की धरती से चुनाव का शंखनाद करेंगे।
जिसको लेकर भाजपा से लेकर जिला प्रशासन तक अपनी तैयारियों में लगी हुई हैं। आपको बता दे कि गढ़वा जिले के चेतना मैदान में आगामी चार नवंबर को पीएम मोदी की सभा होनेवाली है। जानकारी के मुताबिक़ पीएम यहां लगभग साढ़े 11 बजे मैदान में पहुँचेंगे,जिसके बाद वें लगभग यहां एक घंटे तक रुकेंगे। वही इसको लेकर सभा स्थल पर सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। सभा स्थल पर बड़े-बड़े हैंगर लगाई जा रही हैं,ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में सभा में आनेवाले लोग उसमें आ सके। जबकि सभा स्थल से कुछ ही दूरी पर एक अस्थायी हेलीपेड का निर्माण कराया जा रहा है।
सिर्फ इतना ही नहीं एसपीजी की टीम भी गढ़वा पहुंचकर सभा स्थल के हर ओर नजर रखे हुए हैं। जबकि इस कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर डीसी,एसपी और एसपीजी के अधिकारियों की एक लंबी बैठक काफी देर रात तक चली। जिसमे एसपीजी की टीम ने जिला प्रशासन को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। वही इसपर गढ़वा के डीसी ने कहा है कि हमलोग पीएम के कार्यक्रम को लेकर चुनाव आयोग के शर्त के अनुसार तैयारी कर रहे हैं। वे आगामी चार नवंबर को गढ़वा पहुंचेंगे। जबकि आज एसपीजी की टीम भी पहुंच गई है।
PM Narendra Modi's Visit: SPG Team Inspects Sonari Ahead of Arrival
Prime Minister Narendra Modi will visit Jharkhand on November 4 for the state assembly elections. He will address a rally at Chetna Maidan in Garhwa district, kicking off the election campaign.
Preparations are in full swing, with the BJP and district administration making arrangements. The venue will have large tents to accommodate a large number of attendees. Security measures are also in place, with the SPG team inspecting the venue.
A temporary helipad is being constructed near the venue, and the SPG team is keeping a close watch. A meeting between DC, SP, and SPG officials was held to ensure the program's success.
Garhwa DC stated that preparations are being made according to Election Commission guidelines. PM Modi will arrive in Garhwa on November 4.
0 Comments:
Post a Comment