झारखंड विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान की पार्टी LJPR ने लोकसभा चुनाव की तरह ही 100 पर्सेंट जीत का स्ट्राइक रेट बरकरार रखा है. इस जीत पर उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए जानिए क्या कहा...
लोकसभा चुनाव की तरह झारखंड विधानसभा चुनाव में भी चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने 100 फीसदी स्ट्राइक रेट का रिकॉर्ड कायम रखा है. झारखंड चुनाव में LJPR सिर्फ एक सीट चतरा विधानसभा से चुनाव लड़ रही थी. चिराग पासवान ने यहां से जनार्दन पासवान को मैदान में उतारा था. उनका यह फैसला सही साबित हुआ और जनार्दन पासवान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी RJD की रश्मि प्रसाद को 18401 वोटों से हरा दिया. LJPR की इस जीत से चिराग पासवान काफी खुश हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी खुशी जाहिर की है.
चिराग पासवान ने जताया चतरा का आभार
सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए चिराग पासवान ने कहा, “आभार चतरा – जोहार चतरा. चतरा विधानसभा के समस्त मतदाताओं का मैं हृदय से आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने LJPR के प्रत्याशी जनार्दन पासवान को अपना प्यार, स्नेह और आशीर्वाद दिया. ये प्रचंड जीत मेरे नेता-मेरे पिता श्रद्धेय रामविलास पासवान जी को समर्पित है जिनका एक लंबे समय से सपना था कि झारखंड में भी लोक जनशक्ति पार्टी का प्रतिनिधित्व हो.”
चिराग ने कहा- पिता का सपना हुआ साकार
चिराग ने कहा, ” आज मुझे बेहद खुशी है कि पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिन-रात कड़ी मेहनत कर मेरे पिता के सपनों को साकार किया. आने वाले दिनों में और भी कई राज्यों में पार्टी का विस्तार किया जाएगा. पार्टी का हर एक राज्यों में मजबूत जनाधार हो इसके लिए हम सब प्रतिबद्ध है. साथ ही मैं विश्वास दिलाता हूं कि अपने वादे के अनुरूप चतरा विधानसभा को एक सशक्त, विकसित और शिक्षित चतरा बनाने के लिए जनार्दन पासवान आप सभी के बीच सदैव समर्पित रहेंगे.”
चिराग ने जताया कार्यकर्ताओं का आभार
चिराग ने कहा, “मैं, मेरी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) एवं NDA के सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों का भी आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने अपने सेवा और सम्पूर्ण समर्पण भाव से इस जीत में अपना अमूल्य योगदान दिया.”
*Chirag Paswan very happy with the victory of LJPR in Jharkhand, said- father's dream came true*
In the Jharkhand assembly elections, Chirag Paswan's party LJPR has maintained a strike rate of 100 percent victory like in the Lok Sabha elections. Know what he said while expressing his happiness on this victory...
Like the Lok Sabha elections, Chirag Paswan's Lok Janshakti Party (Ram Vilas) has maintained a record of 100 percent strike rate in the Jharkhand assembly elections. In the Jharkhand elections, LJPR was contesting from only one seat, Chatra Assembly. Chirag Paswan had fielded Janardan Paswan from here. His decision proved right and Janardan Paswan defeated his nearest rival RJD's Rashmi Prasad by 18401 votes. Chirag Paswan is very happy with this victory of LJPR and has expressed his happiness by posting on social media.
Chirag Paswan expressed gratitude to Chatra
Posting on social media, Chirag Paswan said, "Aabhar Chatra - Johar Chatra. I express my heartfelt gratitude to all the voters of Chatra Assembly who gave their love, affection and blessings to LJPR candidate Janardan Paswan. This massive victory is dedicated to my leader-my father revered Ram Vilas Paswan ji, who had a long-standing dream that Lok Janshakti Party should be represented in Jharkhand as well."
Chirag said- Father's dream came true
Chirag said, "Today I am very happy that the party workers worked hard day and night and made my father's dreams come true. In the coming days, the party will be expanded in many more states. We are all committed to ensure that the party has a strong support base in every state. At the same time, I assure that as per his promise, Janardan Paswan will always be dedicated among all of you to make Chatra Assembly a strong, developed and educated Chatra."
Chirag expressed gratitude to the workers
Chirag said, "I also thank all the workers and officials of my party Lok Janshakti Party (Ram Vilas) and NDA who made an invaluable contribution to this victory with their service and complete dedication."
0 Comments:
Post a Comment