Advertisement

Advertisement

Tuesday, November 19, 2024

वोटिंग से ठीक पहले JMM को तगड़ा झटका

गिरीडीह: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण की वोटिंग से ठीक पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) को बड़ा झटका लगा है। गिरिडीह के जमुआ क्षेत्र में JMM की नेता गीता हाजरा ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) जॉइन कर लिया। गीता हाजरा दिवंगत पूर्व विधायक बलदेव हाजरा की बहू हैं। बलदेव हाजरा जमुआ से तीन बार विधायक रह चुके थे।
बीती रात BJP के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी की मौजूदगी में गीता हाजरा ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा में शामिल होने के बाद गीता हाजरा ने कहा कि JMM में उन्हें लगातार उपेक्षित किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि JMM के वरिष्ठ नेताओं ने तीन बार जमुआ विधानसभा सीट से टिकट देने का आश्वासन दिया था, लेकिन एक बार भी टिकट नहीं दिया गया।
गीता हाजरा ने कहा कि उनकी और उनके परिवार की लगातार अनदेखी की गई, जिससे उन्हें लगा कि उनकी प्रतिष्ठा भाजपा में ही बनी रह सकती है।

सदस्यता ग्रहण कराने के बाद बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा सभी सीटों पर मजबूत स्थिति में है। नए सदस्यों के जुड़ने से संगठन और सशक्त हो रहा है। केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि भाजपा में महिलाओं को पूरा सम्मान दिया जाता है, और गीता हाजरा को भी वही सम्मान दिया गया है।

बता दें कि गीता हाजरा जमुआ विधानसभा क्षेत्र की एक जानी-मानी नेता हैं और क्षेत्र में उनकी अच्छी पकड़ है।


Giridih: Just before the second and final phase of voting in the Jharkhand Assembly elections, the Jharkhand Mukti Morcha (JMM) has faced a major setback. In Jamua, Giridih, JMM leader Geeta Hazra joined the Bharatiya Janata Party (BJP). Geeta Hazra is the daughter-in-law of late Baldev Hazra, a former MLA who represented Jamua three times.
Last night, Geeta Hazra joined the BJP in the presence of Jharkhand BJP state president Babulal Marandi and Union Minister Annapurna Devi. After joining the BJP, Geeta Hazra stated that she had been consistently sidelined in JMM. She revealed that senior JMM leaders had promised her a ticket to contest from the Jamua Assembly constituency three times but never fulfilled their promise.

Geeta Hazra said that she and her family were continuously neglected, leading her to believe that her dignity could only be upheld within the BJP.
After welcoming her to the party, Babulal Marandi stated that the BJP is strong in every constituency and that new members joining the party are further strengthening its organization. Union Minister Annapurna Devi remarked that BJP gives full respect to women, and Geeta Hazra has been accorded the same honor.

It is noteworthy that Geeta Hazra is a well-known leader in the Jamua Assembly constituency and holds significant influence in the area.

0 Comments:

Post a Comment