Advertisement

Advertisement

Thursday, November 14, 2024

पाकुड़ के हिरणपुर फुटबॉल मैदान में JMM विधायक सह स्टार प्रचारक कल्पना मुर्मू सोरेन ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया।

झारखंड के पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के हिरणपुर फुटबॉल मैदान में जेएमएम की चुनावी जनसभा हुई, जिसमें जेएमएम विधायक और स्टार प्रचारक कल्पना मुर्मू सोरेन ने जनसभा को संबोधित किया। साथ ही, सांसद विजय हांसदा भी उपस्थित थे और लिट्टीपाड़ा विधानसभा के जेएमएम प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू के समर्थन में चुनाव प्रचार करते हुए जनता से उन्हें वोट देने की अपील की। इस दौरान बड़ी संख्या में जेएमएम के कार्यकर्ता उपस्थित थे, जिन्होंने गर्मजोशी से कल्पना मुर्मू सोरेन का स्वागत किया।

इस अवसर पर, कल्पना मुर्मू सोरेन ने राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी और केंद्र एवं भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने लिट्टीपाड़ा के लोगों से हेमलाल मुर्मू को विजयी बनाकर राज्य में इंडिया गठबंधन की सरकार पुनः स्थापित करने की अपील की। स्टार प्रचारक कल्पना मुर्मू सोरेन ने हेमंत शासनकाल की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए केंद्र सरकार और भाजपा पर नकारात्मक राजनीति का आरोप लगाया।

झामुमो की स्टार प्रचारक ने कहा कि भाजपा आदिवासियों की मान-प्रतिष्ठा, संस्कृति और सभ्यता को नष्ट करने की साजिश रच रही है, लेकिन उसे इसमें सफलता नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने महिलाओं, किसानों, युवाओं और सभी वर्गों के हितों का विशेष ध्यान रखा है। झामुमो स्टार प्रचारक ने लोगों से भाजपा की साजिश का जवाब आगामी 20 नवंबर को प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू को भारी मतों से विजयी बनाकर देने की अपील की।


The JMM election rally took place at the Hirapur Football Ground in the Littipara constituency of Pakur district, Jharkhand, where JMM MLA and star campaigner Kalpana Murmu Soren addressed the gathering. MP Vijay Hansda was also present, supporting the JMM candidate for the Littipara constituency, Hemlal Murmu, and appealing to people to vote for him. A large number of JMM workers were present, who welcomed Kalpana Murmu Soren with enthusiasm.
On this occasion, Kalpana Murmu Soren detailed the government’s various schemes and targeted the central and BJP governments. She urged the people of Littipara to elect Hemlal Murmu so that the INDIA alliance government could be re-established in the state. Star campaigner Kalpana Murmu Soren highlighted the achievements of the Hemant Soren government and accused the central government and BJP of negative politics.

The JMM star campaigner claimed that the BJP is conspiring to destroy the honor, culture, and civilization of the tribal people, but it will not succeed. She emphasized that the Hemant Soren government has prioritized the interests of women, farmers, youth, and all other sections of society. The JMM star campaigner urged the people to respond to the BJP's conspiracy by voting overwhelmingly for Hemlal Murmu on November 20.

0 Comments:

Post a Comment