Advertisement

Advertisement

Thursday, November 21, 2024

Fake Ration Card: सरकार ने 5.8 करोड़ फर्जी राशन कार्ड किए रद्द, कहीं आपका नाम तो नहीं

नयी दिल्ली :केंद्रीय खाद्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि सरकार के व्यापक स्तर पर डिजिटलाइजेशन के प्रयास से देश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) में काफी बदलाव आया है और 5.8 करोड़ फर्जी राशन कार्ड को रद्द किया गया है।
इससे वैश्विक स्तर पर खाद्य सुरक्षा कार्यक्रमों के लिए नये मानक स्थापित हुए हैं। मंत्रालय ने बयान में कहा कि 80.6 करोड़ लाभार्थियों को सेवा प्रदान करने वाली पीडीएस प्रणाली में सुधार के तहत आधार के जरिये वेरिफिकेशन और इलेक्ट्रॉनिक रूप से अपने ग्राहक को जानें (ई-केवाईसी) की व्यवस्था से 5.8 करोड़ नकली राशन कार्ड हटाए जा सके हैं।
Government Cracks Down on Fake Ration Cards, 58 Million Cards Cancelled
"New Delhi: The Union Ministry of Food and Consumer Affairs announced on Wednesday that the government's extensive digitalization efforts have led to significant changes in the Public Distribution System (PDS) across the country, resulting in the cancellation of 58 million fake ration cards. This move has set new standards for global food security programs.
The Ministry stated that the improved PDS system, which serves 806 million beneficiaries, has removed 58 million fake ration cards through Aadhaar-based verification and electronic Know Your Customer (e-KYC) arrangements.

0 Comments:

Post a Comment