मुंबई:महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सरकार में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया है. सूत्रों के अनुसार शिंदे उपमुख्यमंत्री पद लेने के लिए तैयार नहीं हैं. सूत्रों के अनुसार एकनाथ शिंदे खुद सरकार का हिस्सा नही रहेंगे.
लेकिन पार्टी से दूसरे किसी को उपमुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक में शिंदे के साथ चर्चा हुई थी. लेकिन वो नहीं माने. हालांकि एकनाथ शिंदे को मनाने की कोशिशें जारी है. सामने आई जानकारी के अनुसार शिंदे ने विधान परिषद के सभापति पद की मांग की है. इसके अलावा होम मिनिस्ट्री एवं नगर विकास विभाग की भी मांग की गई है
Maharashtra's Chief Minister suspense continues as Eknath Shinde refuses to accept the Deputy CM post. According to sources, Shinde will not be a part of the government, but another member from his party may be considered for the Deputy CM position.Eknath Shinde, the current caretaker Chief Minister of Maharashtra, has declined to join the government. Sources indicate that Shinde is unwilling to accept the Deputy Chief Minister position.
0 Comments:
Post a Comment