Advertisement

Advertisement

Friday, November 29, 2024

CM बनते ही हेमंत सोरेन का पहला फैसला, मंईयां सम्मान योजना को लेकर किया बड़ा ऐलान

CM बनते ही हेमंत सोरेन का पहला फैसला, मंईयां सम्मान योजना को लेकर किया बड़ा ऐलान
रांची :सीएम पद की शपथ लेने के बाद हेमंत सोरेन गुरुवार (28 नवंबर) को प्रोजेक्ट भवन पहुंचे. यहां उन्होंने मुख्यमंत्री के तौर पर पदभार ग्रहण किया. इसके बाद उन्होंने अहम निर्णय लिए. झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र 9 से 12 दिसंबर तक चलेगा. JMM के वरिष्ठ विधायक स्टीफन मरांडी प्रोटेम स्पीकर बनाये गये हैं. विधायकों को शपथ दिलाएंगे.मंईयां सम्मान योजना के तहत लाभुकों को दिसम्बर से 2500 रुपया हर महीने मिलेगा. अब तक हर महीने 1000 मिलता था. 1,36,000 करोड़ रुपया जो केन्द्र सरकार पर बकाया है, उसकी वसूली के लिए विधिक कार्रवाई शुरू किए जाने का निर्णय लिया गया है.
इसके साथ ही पुलिस नियुक्ति के लिए भविष्य में होने वाली परीक्षा प्रक्रिया की समीक्षा किए जाने का निर्णय लिया गया है. सभी रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए JPSC, JSSC तथा अन्य प्राधिकार, 01 जनवरी, 2025 के पूर्व परीक्षा कैलेण्डर प्रकाशित किए जाने का निर्णय लिया गया.



Hemant Soren's first decision as soon as he became CM, made a big announcement regarding Mainiya Samman Yojana
Ranchi: After taking oath as CM, Hemant Soren reached Project Bhawan on Thursday (28 November). Here he took charge as Chief Minister. After this he took important decisions. The special session of Jharkhand Assembly will run from 9 to 12 December. Senior JMM MLA Stephen Marandi has been made the Protem Speaker. Will administer oath to the MLAs. Under the Mainiya Samman Yojana, beneficiaries will get Rs 2500 every month from December. Till now they used to get Rs 1000 every month. It has been decided to initiate legal action for the recovery of Rs 1,36,000 crore which is due to the Central Government.
Along with this, it has been decided to review the future examination process for police appointment. It has been decided that JPSC, JSSC and other authorities will publish the examination calendar before January 01, 2025 for appointment to all vacant posts.

0 Comments:

Post a Comment