Advertisement

Advertisement

Thursday, November 21, 2024

यह फिल्म हुई टैक्स फ्री, CM बोले, सबको देखना चाहिए

UP : गुजरात के गोधरा में साबरमती एक्‍सप्रेस में हुई आगजनी की घटना पर आधारित फिल्म “द साबरमती रिपोर्ट” को यूपी के CM योगी आदित्यनाथ ने टैक्स फ्री करने का ऐलान किया।
गुरूवार को लखनऊ के फीनिक्स पलासियो मॉल में यह फिल्म देखने के बाद CM योगी ने मीडिया से कहा कि “मैं “द साबरमती रिपोर्ट” की पूरी टीम को बधाई देता हूं। जिन्होंने इस सत्य के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करते हुये देश की जनता को फिल्म के माध्यम से वास्तविक सत्य से बाहर लाने का प्रयास किया है। हर भारतवासी को “द साबरमती रिपोर्ट” फिल्म को देखनी चाहिये और सत्य के नजदीक जाने का प्रयास करना चाहिये। उनके साथ डिप्टी CM ब्रजेश पाठक भी मौजूद थे। इस बीच CM योगी के ऐलान के बाद अभिनेता विक्रांत मैसी ने मीडिया से बातचीत में कहा, “उत्तर प्रदेश सरकार ने इस (द साबरमती रिपोर्ट) फिल्म को टैक्स-फ्री कर दिया है। मैं अपनी और पूरी टीम की ओर से CM योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देना चाहता हूं। यह एक महत्वपूर्ण फिल्म है। सभी को देखना चाहिये। यहां याद दिला दें कि इससे पहले इस फिल्म को गुजरात, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ एवं राज्स्थान सरकार टैक्स फ्री कर चुकी है।
UP Government Makes "The Sabarmati Report" Tax-Free, CM Yogi Urges Everyone to Watch
"UP Government Makes 'The SABARMATI Report' Tax-Free, CM Yogi Adityanath Urges Everyone to Watch
Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath announced that the film "The SABARMATI Report", based on the Sabarmati Express train burning incident in Godhra, Gujarat, will be made tax-free in the state.
After watching the film at Phoenix Palassio Mall in Lucknow, CM Yogi said, "I congratulate the entire team of 'The SABARMATI Report' for fulfilling their duty and bringing the truth to the people through this film. Every Indian should watch this film and try to understand the truth."
Actor Vikrant Massey thanked CM Yogi, saying, "The Uttar Pradesh government has made our film tax-free. I thank CM Yogi Adityanath on behalf of the entire team. This is an important film, and everyone should watch it."
Notably, the film has already been made tax-free in Gujarat, Madhya Pradesh, Chhattisgarh, and Rajasthan.


0 Comments:

Post a Comment