Advertisement

Advertisement

Sunday, November 3, 2024

CM हेमंत सोरेन की बड़ी घोषणा! फिर सरकार बनी तो PDS के तहत गरीबों को मिलेगा



2 किलो अधिक राशन
उन्होंने वादा किया है कि यदि फिर उनकी सरकार बनती है तो पीडीएस के तहत जनता को मिलने वाले राशन की मात्रा बढ़ाई जाएगी
वोटरों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए रविवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दो बड़ी घोषणाएं की हैं।
उन्होंने वादा किया है कि यदि फिर उनकी सरकार बनती है तो PDS के तहत जनता को मिलने वाले राशन की मात्रा बढ़ाई जाएगी।
सरकार बनने के बाद 5 किलो की जगह 7 किलो राशन दिया जाएगा। बता दें कि वर्तमान में सरकार की तरफ से 5 किलो राशन मुफ्त में दिया जाता है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसके साथ ही यह भी वादा किया है कि उनकी सरकार बनने के बाद पेंशन की राशि भी बढ़ाई जाएगी।
Jharkhand CM Hemant Soren Announces 2 kg Additional Ration for Poor
Jharkhand Chief Minister Hemant Soren made two major announcements to woo voters on Sunday. He promised that if his government is re-elected, the ration quantity under PDS will increase. Currently, 5 kg of ration is provided free; this will rise to 7 kg. Additionally, Soren vowed to increase pension amounts if his government returns to power.

0 Comments:

Post a Comment