महायुति गठबंधन ने राज्य में बड़ी जीत हासिल करने के बाद भी अबतक अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार तय नहीं किया है। महायुति में सरकार की कमान किनके हाथ होगी? इस मसले पर दिल्ली से मुंबई तक हाई लेवल मीटिंग हो रही है। यहां याद दिला दें कि 20 नवंबर को हुये महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने कुल 288 सीटों में से 230 सीटें हासिल की है। सबसे अधिक 132 सीटें भाजपा ने जीती है। सहयोगी दल शिंदे वाली शिवसेना 57 और अजीत पवार वाली NCP 41 सीटें जीतीं हैं।
Maharashtra Chief Minister Eknath Shinde and Deputy CMs Ajit Pawar and Devendra Fadnavis have resigned from their posts. The Maharashtra Assembly's term ended today, and Shinde has been appointed as the caretaker CM until a new government is formed.
The Mahayuti alliance, which won a majority of seats in the state assembly elections, has not yet decided on its CM candidate. High-level meetings are being held in Delhi and Mumbai to discuss this issue.
0 Comments:
Post a Comment