Advertisement

Advertisement

Monday, November 25, 2024

"ओरमांझी फायरिंग केस में कुख्यात सुजीत सिन्हा गिरोह का नाम आया सामने"

इस घटना की जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली है कि जमीन कारोबारी से सुजीत सिन्हा गिरोह ने रंगदारी की मांग की थी
रांची जिले के ओरमांझी के बिरसा जू के पास फायरिंग मामले (Firing Case) में जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर सुजीत सिन्हा गिरोह (Gangster Sujit Sinha Gang) की संलिप्तता सामने आई है।
इस घटना की जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली है कि जमीन कारोबारी से सुजीत सिन्हा गिरोह ने रंगदारी (Extortion) की मांग की थी।
हालांकि जमीन कारोबारी ने इस संबंध में न तो पुलिस को जानकारी दी, न ही रंगदारी दी। इसी को लेकर सिन्हा गिरोह के अपराधी जमीन कारोबारी जायसवाल को गोली मारने आए थे।
लेकिन उनके बीच में जायसवाल के दो कर्मचारी आजाद और जावेद अंसारी आ गए और दोनों को गोलियां लग गईं।

जावेद अंसारी के पेट में लगी गोली 
इस मामले को लेकर ओरमांझी थाना में सुजीत सिन्हा और उसके गिरोह के अपराधियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

वहीं फायरिंग में घायल आजाद अंसारी के पैर में और जावेद अंसारी के पेट में गोली लगी है। दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

रांची के SSP चंदन कुमार सिन्हा ने रविवार को बताया कि इस मामले में सुजीत सिन्हा और उसके गिरोह के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

पुलिस ने गोलीबारी में शामिल अपराधियों की पहचान कर ली है और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि ओरमांझी थाना क्षेत्र के बिरसा मुंडा जैविक उद्यान के पास शुक्रवार देर शाम बाइक सवार अपराधियों ने आजाद और जावेद अंसारी पर अंधाधुंध फायरिंग की। इसमें दोनों घायल हो गए थे।
"Notorious Gangster Sujit Sinha's Gang Linked to Ormanjhi Firing Case"
During the investigation of the incident, the police learned that the Sujit Sinha gang had demanded extortion from a land trader.

In the firing case near Birsa Zoo in Ormanjhi, Ranchi district, the involvement of the notorious gangster Sujit Sinha gang, currently behind bars, has come to light.

The investigation revealed that the gang had demanded extortion from a land trader. However, the trader neither informed the police nor paid the extortion. Angered by this, Sujit Sinha’s gang targeted trader Jaiswal for a shooting.
During the attack, Jaiswal's two employees, Azad and Javed Ansari, got caught in the crossfire and were shot.

Javed Ansari Sustains Abdominal Gunshot

An FIR has been filed at the Ormanjhi police station against Sujit Sinha and his gang members regarding this incident.

In the firing, Azad Ansari was shot in the leg, while Javed Ansari sustained an abdominal gunshot. Both were admitted to a private hospital, where their condition is reported to be stable.
Ranchi SSP Chandan Kumar Sinha stated on Sunday that an FIR has been registered against Sujit Sinha and his gang in this case.

The police have identified the criminals involved in the shooting and are conducting raids to apprehend them.

It is worth noting that on late Friday evening in the Ormanjhi police station area, near the Birsa Munda Biological Park, bike-borne criminals fired indiscriminately at Azad and Javed Ansari, leaving both injured.



0 Comments:

Post a Comment