Advertisement

Advertisement

Thursday, November 14, 2024

जेएमएम-कांग्रेस-राजद झारखंड को अपना एटीएम बनाना चाहते हैं - अमित शाह

झारखंड: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गिरिडीह, गांडेय और डुमरी में विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान शाह ने इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि झामुमो-कांग्रेस-राजद राज्य को एटीएम समझ रहे हैं। लेकिन एनडीए की सरकार बनने पर यहां विकास के काम होंगे। शाह ने कहा कि हेमंत सरकार केंद्र की योजनाओं को लागू करने के बजाय घुसपैठियों को बसाने में जुटी है। लेकिन झारखंड में डबल इंजन की सरकार बनते ही विकास की रफ्तार पकड़ लेगी।
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि झारखंड लंबे समय तक नक्सलवाद से जूझता रहा है, यहां नक्सली लोगों के जीवन को प्रभावित कर रहे थे। नक्सलवाद ने झारखंड को तबाह करने में कोई कमी नहीं छोड़ी, लेकिन मोदी सरकार आते ही नक्सलियों पर शिकंजा कसा गया। उन्होंने कहा कि 10 साल के शासन में हमने नक्सलवाद से मुक्ति का काम किया है। छत्तीसगढ़ हो या झारखंड, हर जगह नक्सली अब अंतिम सांसें गिन रहे हैं।
शाह ने कहा कि पहले चरण का मतदान हो चुका है, जिसमें 43 सीटों पर झारखंड की जनता ने वोटिंग की है। उन्होंने मंच से कहा, "आप लोग कह रहे हैं, तो मैं रिजल्ट पेपर लीक कर देता हूं। पहले चरण में जेएमएम का सूपड़ा साफ हो गया है, और बीजेपी की सरकार भारी मतों से आ रही है।"

उन्होंने कहा कि घुसपैठिए झारखंड में आकर बच्चियों से शादी करके उनकी जमीन हड़प लेते हैं। "कमल-फूल की सरकार बना दो, यहां इंसान क्या, परिंदा भी पैर नहीं मार पाएगा। कोई घुसपैठिया नहीं घुस पाएगा। हम ऐसा कानून लेकर आएंगे, जिससे जिन्होंने आदिवासियों की जमीन हड़पी है, वो उसे वापस करेंगे। अगर आसानी से नहीं करते, तो उन्हें उल्टा लटकाकर सीधा करने का काम भी करेंगे।"

Jharkhand: Union Home and Cooperation Minister Amit Shah addressed massive election rallies in Giridih, Gandey, and Dumri. During this, Shah strongly criticized the INDIA alliance, saying that JMM, Congress, and RJD see the state as an ATM. However, if an NDA government is formed here, development work will take place. Shah said the Hemant government, instead of implementing central schemes, is busy settling infiltrators. But once a double-engine government is formed in Jharkhand, development will gain momentum.
The Union Home Minister said that Jharkhand had long struggled with Naxalism, which affected the lives of people here. Naxalism left no stone unturned in ruining Jharkhand, but after the Modi government came, it tightened its grip on Naxalites. He said that in 10 years of governance, we have worked to free the state from Naxalism. Whether in Chhattisgarh or Jharkhand, Naxalites are now counting their last breaths.

Shah mentioned that voting has taken place here in the first phase, with 43 seats in Jharkhand voting. He remarked humorously from the stage, "Since you’re asking, let me leak the paper." He claimed that the first phase has wiped out JMM, and the BJP government is coming with a huge majority.

He further said that infiltrators come to Jharkhand, marry local girls, and grab their land. Elect a government with the lotus symbol, and not even a bird will be able to set foot here. No infiltrator will enter. We will bring a law to return the land taken from tribals. If it’s not done peacefully, then we will take strict action to ensure it is returned.

Related Posts:

0 Comments:

Post a Comment