Advertisement

Advertisement

Wednesday, November 20, 2024

लेफ्टिनेंट कर्नल फं’दे पर लटके हालत में मिले, बेटे से ये बोल गये…

UP : फर्रुखाबाद के राजपूत रेजिमेंट के सरकारी आवास में लेफ्टिनेंट कर्नल देशराज कौंडल की डेड बॉडी वर्दी पहने फंदे पर लटकी हालत में मिली। नेमप्लेट भी लगी थी, जूते-मोजे भी पहन रखे थे।
 सैन्य अधिकारियों ने ही पुलिस को सूचना दी। पोस्टमार्टम से खुलासा हुआ कि दम घुटने से मौत हुई है। परिवार वाले भी इस मामले में कुछ बता नहीं पा रहे हैं। वहीं, पुलिस इसे प्रथम दृष्टया आत्महत्या मान रही है। लेफ्टिनेंट कर्नल देशराज कौंडल हिमाचल प्रदेश के सोलन के जबल जमरोट के रहनेवाले थे। पिता की मौत की खबर पाकर मौके पर पहुंचे बेटे आयुष राजपूत ने मीडिया को बताया कि बीते रविवार शाम को पापा से फोन पर बात हुई थी। तब पापा ने सभी का ख्याल रखने की बात कही थी। वह ऐसी बात कभी नहीं करते थे। जब ऐसी बात करने का कारण पूछा तो वह टाल गये। उसे क्या पता था कि पापा ऐसा कुछ करने वाले हैं।
Mysterious Death of Lieutenant Colonel Deshraj Koundal, Police Investigation Underway
In Uttar Pradesh's Farrukhabad, Lieutenant Colonel Deshraj Koundal's body was found hanging from a ceiling fan in his official residence, wearing his uniform, nameplate, shoes, and socks. Military officials informed the police, who suspect suicide based on the post-mortem report indicating asphyxiation. Koundal's family remains unaware of the circumstances.
Koundal, a resident of Jabal Jamrot in Himachal Pradesh's Solan, had spoken to his son Ayush Rajput on Sunday evening, asking him to take care of everyone. When Ayush asked for a reason, his father evaded the question. Ayush was unaware that his father was contemplating such an extreme step.

0 Comments:

Post a Comment