Advertisement

Advertisement

Thursday, November 7, 2024

चंपई की जीत के लिए मांगी मन्नत, मां तारा के दरबार में माथा टेकने निकले सरायकेला के बाइक राइडर: प्रशांत मोहंती

चार दिन की राइड पर मां तारा पीठ (बंगाल) के लिए रवाना हुआ बाइक राइडर युवाओं का दल। जहां जाएंगे, वहां एकता और भाईचारे का संदेश भी देंगे। विधानसभा चुनाव परिणाम और राज्य में नई सरकार बनने के लिए आम लोगों के बीच राजनीतिक चर्चाएं जोरों पर हैं, लेकिन अपने पसंदीदा नेता को जिताने के लिए लोगों द्वारा मांगी गई अनूठी मन्नतें अब चर्चाओं में हैं। सरायकेला-आदित्यपुर के युवा प्रशांत मोहंती अपने साथियों के साथ बाइक राइड कर पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की सत्ता वापसी की मन्नत मां तारा से मांगने निकले हैं।
राज्य में एक बार फिर भाजपा सरकार बनने के लिए देश भर में लोग जगह-जगह धर्म स्थलों पर मन्नतें मांग रहे हैं। बता दें कि 27 अक्टूबर को कोल्हान के प्रसिद्ध हाथी खेदा मंदिर में भी प्रशांत मोहंती ने चंपई सोरेन की जीत के लिए नंगे पांव रहने का प्रण लिया था। उन्होंने यह मन्नत मांगी है कि जब तक पूर्व मुख्यमंत्री और सरायकेला के विधायक चंपई सोरेन की जीत नहीं हो जाती, तब तक वे चप्पल या जूते नहीं पहनेंगे। अब वे बाइक राइड कर मां तारा पीठ के दरबार में माथा टेकने रवाना हो गए हैं।
प्रशांत मोहंती 4 दिन की राइड पर बंगाल के लिए निकले हैं। गुरुवार को वे मां तारा के दरबार में आशीर्वाद लेंगे। इस दौरान वे 610 किमी का सफर तय करेंगे। राइड पर जाने से पहले प्रशांत ने बताया कि उन्होंने दोस्तों के साथ चुनाव में चंपई की जीत की मन्नत मांगी है। यह एक विशेष यात्रा है, जिसमें वे वहां के खान-पान और रहन-सहन सहित पूरे परिवेश को डॉक्यूमेंट करेंगे। इसके साथ ही देश की एकता और भाईचारे का संदेश प्लेकार्ड के माध्यम से देंगे। उनका उद्देश्य केवल घूमने का नहीं है, बल्कि देश के सभी राज्यों और वहां की संस्कृति को समझना भी है।
A vow for Champai’s victory, a journey to pay respects at Maa Tara’s shrine led by Seraikela’s biker: Prashant Mohanty

A group of young bikers has set off on a four-day ride to the Maa Tara Peeth (in Bengal), spreading messages of unity and harmony along the way. With assembly election results approaching and talks of a new government intensifying, people are showing their support for their preferred leaders in unique ways. Prashant Mohanty from Seraikela-Adityapur, along with his fellow bikers, has undertaken this ride as a prayer for the return to power of former Chief Minister Champai Soren.
People are visiting religious sites across the country, praying for a BJP government to return in the state. Notably, on October 27th, Prashant Mohanty had also made a vow at the famous Haathi Kheda temple in Kolhan for Champai Soren's victory, promising to go barefoot until Soren, a former Chief Minister and MLA from Seraikela, wins. Now, the group has set off on a bike ride to seek blessings at Maa Tara Peeth.
Prashant Mohanty has embarked on a 4-day ride to Bengal, where he will receive blessings at Maa Tara’s shrine on Thursday, covering a journey of 610 km. Before setting off, Prashant shared that he and his friends have vowed for Champai’s victory. This ride is a special tour where they will document the local cuisine, lifestyle, and culture, while also promoting messages of unity and brotherhood through placards. Their goal is not just travel but also to understand the diverse cultures across states in the country.


0 Comments:

Post a Comment