Advertisement

Advertisement

Sunday, November 10, 2024

आपसी विवाद में कड़ाही में खौलता मिठाई का रस उड़ेला,दो लोगों की स्थिति गंभीर

बिहार में कटिहार के पोठिया थाना क्षेत्र में पहले के विवाद को लेकर मोहम्मद शहंशाह,मोहमद इम्तियाज और मोहमद प्यारे नाम के व्यक्तियों ने पोठिया बाजार में स्थित मनिहारे की दुकान में घुसकर मोहम्मद जाकिर और मोहमद नसीम पर जानलेवा हमला कर दिया।
वहां खड़े प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक़ हमलावरों ने पास ही के हलवाई की दुकान से गर्म मिठाई का रस लेकर उनपर उड़ेल दिया,जिससे मोहमद जाकिर और मोहमद नसीम बुरी तरह झुलस गए। बताया जा रहा कि दोनों पक्षों में पूर्व से विवाद चला आ रहा है और यह तीनो जान से मारने की नीयत से दूसरे पक्ष पर गर्म मिठाई का रस उनपर उड़ेल दिया। जिसके बाद आनन-फानन में झुलसे दोनों शख्स को फल्का स्वास्थ्य केंद्र लाया गया,जहां से उन्हें कटिहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन दोनों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। वही दोनों पीड़ितों में से एक पीड़ित के पुत्र मोहमद आजाद द्वारा पोठिया थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई है,लेकिन आवेदन देने के बावजूद पो
Sweet Shop Assault: Two Men Suffer Severe Burns in Vicious Attack
"A violent clash erupted in Pothia, Katihar, Bihar, between two groups over a long-standing dispute. Mohammad Shahnshah, Mohammad Imtiaz, and Mohammad Pyare allegedly attacked Mohammad Zakir and Mohammad Naseem at a local market, pouring scalding hot syrup from a nearby sweet shop on them. The victims suffered severe burns and were rushed to Falak health center and later referred to Katihar Sadar Hospital, where their condition remains critical.
The victims' family has filed a complaint at Pothia police station, seeking justice. The incident has sparked tensions in the area, with locals demanding swift action against the perpetrators."


0 Comments:

Post a Comment