Advertisement

Advertisement

Thursday, November 14, 2024

चुनावी ड्यूटी पर तैनात जवान के सिर में लगी गो’ली, रांची एयरलिफ्ट जवान |

चुनावी ड्यूटी पर तैनात जवान के सिर में लगी गो’ली, रांची एयरलिफ्ट जवान |
झारखंड में विधानसभा चुनाव की ड्यूटी में तैनात CRPF जवान के सिर में गोली लग गई। आनन-फानन में उसे मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें रांची एयरलिफ्ट कर दिया गया। जख्मी जवान की पहचान संतोष कुमार यादव के रूप में हुई। घटना के वक्त वे लातेहार के लाभर में विधानसभा चुनाव को लेकर ड्यूटी पर तैनात थे। वे मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं।


घटना के बारे में अबतक मिली जानकारी के मुताबिक आज भोरे-भोर पिकेट में एक्सीडेंटल फायरिंग हुई। इसी में जवान को गोली लग गई। आनन-फानन में वहां मौजूद जवानों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। खबर पाकर कई आलाधिकारी मौके पर पहुंचे।

CRPF jawan injured by gunshot to the head on election duty, airlifted to Ranchi. 
A CRPF jawan stationed for election duty in the Jharkhand Assembly elections sustained a gunshot wound to the head. He was immediately taken to Medinirai Medical College and Hospital, and later airlifted to Ranchi for better treatment. The injured jawan has been identified as Santosh Kumar Yadav. At the time of the incident, he was on duty for the assembly elections in Labhar, Latehar. He is originally from Bihar.
According to information received so far, accidental firing occurred in the early hours at the picket, resulting in the jawan being shot. Other jawans on-site promptly admitted him to the hospital. Upon receiving the news, several senior officials arrived at the scene.


0 Comments:

Post a Comment