एक साथ चार स्कूली बच्चों की जान चले जाने से गुस्साये लोग सड़क पर उतर आये और लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया गया। लोगों ने इल्जाम लगाया कि ट्रक चालक की लापरवाही के चलते यह बड़ा हादसा हुआ। खबर है कि शुक्रवार की दोपहर उक्त सभी बच्चे टेम्पो में बैठकर सनराइज स्कूल से घर लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेम्पो के परखच्चे उड़ गये। घटना के बाद इलाके में तहलका मच गया। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सभी बच्चे दूसरी से पांचवीं क्लास के थे। सभी की उम्र 7 से 10 साल के बीच की है।
Four school children died, and eight others were severely injured in a road accident in Patna's Bihata. The tempo driver was also injured. The incident sparked outrage among locals, who gathered on the streets before being pacified by authorities. The accident occurred when a speeding truck collided with a tempo carrying students from Sunrise School. The impact was severe, causing significant damage to the tempo. The victims were between 7-10 years old, studying in classes 2-5.
0 Comments:
Post a Comment