रांची। विधानसभा चुनाव में झामुमो और सहयोगी दलों ने प्रचंड जीत दर्ज की है। सरकार बनाने की प्रक्रिया अब शुरू होगी। इस बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राजभवन जाकर आज इस्तीफा देंगे।
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज शाम 4 बजे रांची स्थित राजभवन जाएंगे। वह मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे। उसके बाद झारखंड में फिर से सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।
बताते चलें कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली जेएमएम ने 81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा में अकेले 34 सीटें जीती हैं। सहयोगी पार्टियों के साथ उन्होंने 56 सीटों पर जीत दर्ज की है।
Ranchi: Jharkhand Mukti Morcha (JMM) and its allies have achieved a resounding victory in the state assembly elections. The process of forming a new government will now begin. In the meantime, Chief Minister Hemant Soren will submit his resignation today at 4 pm at the Raj Bhavan in Ranchi. After that, he will stake his claim to form the government again in Jharkhand. Notably, the JMM, led by Hemant Soren, has won 34 seats alone in the 81-member Jharkhand Assembly. Along with its allies, the party has won 56 seats.
0 Comments:
Post a Comment