Advertisement

Advertisement

Wednesday, November 27, 2024

और देवघर बाबा मंदिर में देशी दूल्हा के साथ बंध गई विदेशी दुल्हनिया



देवघर : देशी दूल्हा के साथ बंध गई विदेशी दुल्हनिया यह कथन सुनने में भले अटपटा लगे पर है बिल्कुल सही। देवघर के बाबा मंदिर में देवघर के देशी दूल्हा ने फिरंगी दुल्हनिया से शादी रचा ली। देवघर के राहुल कुमार राकेश पहले रसिया में इंडियन फॉरेन सर्विस में फर्स्ट सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत थें। 
देवघर के राहुल कुमार राकेश पहले रसिया में इंडियन फॉरेन सर्विस में फर्स्ट सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत थें वहीं एक समारोह में रसिया की रहने वाली सेनिया से मुलाकात हुई और यह मुलाकात प्यार में बदल गई। फिर दोनों ने एक दूसरे के होने को लेकर सहमति दे दिए। फिल्हाल राहुल कुमार राकेश इस्लामाबाद में पोस्टेड हैं और उनकी दुल्हनिया क्रिश्चियन जाति से आती हैं। लेकिन देवघर के रहने वाले राहुल कुमार राकेश ने अपने पूराने रीति रिवाज से देवघर बाबा मंदिर में विवाह के बंधन में बंधे और इससे उनके परिवार वाले भी काफी खुश हैं। फिरंगी दुल्हनिया अब हिंदी भी समझने लगी है बाबा मंदिर में इस विवाह को देखने के लिए काफी भीड़ जुटने लगी।
Indian Diplomat Marries Russian Bride in Traditional Ceremony at Deoghar's Baba Mandir
A unique wedding took place at the famous Baba Mandir in Deoghar, where a local boy, Rahul Kumar Rakesh, tied the knot with a foreign bride, Senia, from Russia. Rahul, who works as the First Secretary in the Indian Foreign Service, met Senia at an event in Russia, and their meeting blossomed into love. Despite their cultural differences, the couple decided to get married in a traditional Indian ceremony at the Baba Mandir in Deoghar.
Rahul, who is currently posted in Islamabad, and Senia, who is a Christian, had a beautiful wedding ceremony, which was attended by their family and friends. The foreign bride is now learning to speak Hindi, and the couple's love story has become a topic of discussion in the town.



0 Comments:

Post a Comment