Advertisement

Advertisement

Sunday, November 10, 2024

टंकी में गिरे लोहे को निकालने के दौरान हादसा, एक ही परिवार के तीन लोगों की हुई मौत

भागलपुर :लोगों ने बताया कि शनिवार को शौचालय में पाइप लगाने के दौरान टंकी में लोहे का औजार(छैनी) गिर गया. जिसको निकालने के लिए टंकी का ढक्कन हटाया गया टंकी के अंदर जैसे प्रवेश किया तो दम घुटने से पुनीत यादव की मौत हो गई फिर उसे बाहर नहीं निकालने के लिए पुनीत की पत्नी भी टंकी के अंदर गई जिसके बाद उसकी भी मौत हो गई उसके बाद मृतक पुनीत के साडू अंदर गए उन्होंने भी टंकी के अंदर दम तोड़ दिया.
Tragic Accident in Bhagalpur: Three Family Members Die While Retrieving Iron from Tank
Bhagalpur: A tragic incident occurred on Saturday when a metal tool (chisel) fell into a septic tank while installing pipes in a toilet. While trying to retrieve it, Punit Yadav entered the tank and died due to suffocation. His wife, attempting to rescue him, also entered and succumbed. Punit's brother-in-law then entered and met the same fate.


0 Comments:

Post a Comment